बीडीओ ने काटा अनुपस्थित शिक्षकों के 1 दिन का वेतन
ऐसे में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसे नियम के प्रतिकूल एवं लापरवाही मानते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय प्रसाद को चारों शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.
- माँगा स्पष्टीकरण, पूछा- क्यों ना किया जाए निलंबित
- छात्रों ने की छात्रवृति नहीं मिलने की शिकायत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिना सूचना अनुपस्थित मध्य विद्यालय के चार शिक्षकों का 1 दिन का वेतन प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा काट लिया गया है. वहीं, प्रधानाध्यापक तथा एक अन्य शिक्षक के चुनावी ड्यूटी की बात पंजी में अंकित नहीं रहने पर सभी से स्पष्टीकरण की मांग की है. साथ ही छात्रों को छात्रवृत्ति अंतरित नहीं करने की शिकायत पर भी प्राध्यायापक से कारण पृच्छा की गयी है.
मिली जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड के बोगसा मध्य विद्यालय के शिक्षक सरोज कुमार पाल, विकास कुमार राय, ध्रुव नारायण यादव तथा शिक्षिका मंजू कुमारी विद्यालय से बगैर सूचना के अनुपस्थित थी. इसी बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा के औचक निरीक्षण के दौरान गायब शिक्षकों के संदर्भ में पूछा गया तो अन्य शिक्षकों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. हालांकि, उन्होंने बताया कि चारों शिक्षकों ने अवकाश के लिए आवेदन दिए हैं लेकिन, वह आवेदन स्वीकृत नहीं थे. ऐसे में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसे नियम के प्रतिकूल एवं लापरवाही मानते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय प्रसाद को चारों शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.
जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड शिक्षक सोनू भास्कर भी अनुपस्थित पाए गए. शिक्षकों से पूछने पर बताया गया कि, उनका पैक्स निर्वाचन में ड्यूटी है. उन्होंने बताया कि, विद्यालय का पठन-पाठन भी सही नहीं पाया गया। ऐसे में उन्होंने उपरोक्त सभी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए पूछा है कि, प्रधानाध्यापक एवं एक अन्य शिक्षक सोनू भास्कर के संबंध में चुनाव ड्यूटी में होने की जानकारी पंजी में अंकित क्यों नहीं की गई? ऐसे में उन्हें निलंबित क्यों नहीं किया जाए? बीडीओ के मुताबिक कुछ छात्रों ने बताया कि, छात्रवृत्ति की राशि भी अंतरित नहीं हुई ऐसे में उस संदर्भ में भी प्रधानाध्यापक से जानकारी मांगी गई है.
9939698345 add this no. to your whatsapp group.
ReplyDelete