बढ़ाई गई शस्त्र सत्यापन की तिथि अब 28 एवं 30 दिसंबर को होगा सत्यापन
लाइसेंस धारियों को 18 19 एवं 23 दिसंबर को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए पुनः सत्यापन करा लेने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अब यह तिथि बढ़ा दी गई है. तिथियों में आंशिक संशोधन करते हुए अब 28 एवं 30 दिसंबर को शस्त्र सत्यापन किया जाएगा.
शस्त्र सत्यापन के दौरान नगर थाने में लगी भीड़ (फाइल इमेज) |
- जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार किया गया बदलाव
- शस्त्र सत्यापन के लिए मिला है अंतिम अवसर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लाइसेंसी हथियार धारकों के लाइसेंसों के सत्यापन की तिथि को बढ़ा दिया गया है. अब सत्यापन की तिथि 28 एवं 30 दिसंबर को घोषित की गई है.
इस बाबत सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के द्वारा मिले निर्देशों के मुताबिक जिले के वैसे शस्त्र लाइसेंस धारी जिन्होंने अपने शस्त्रों का सत्यापन 25 नवंबर 26 नवंबर एवं 30 नवंबर को नहीं कराया है वैसे लाइसेंस धारियों को 18 19 एवं 23 दिसंबर को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए पुनः सत्यापन करा लेने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अब यह तिथि बढ़ा दी गई है. तिथियों में आंशिक संशोधन करते हुए अब 28 एवं 30 दिसंबर को शस्त्र सत्यापन किया जाएगा.
इस आशय की प्रतिलिपि सभी थानाध्यक्षों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारियों को भी प्रेषित की गई है.
Post a Comment