विशेष राज्य के लिए थाली पीटने वाले मुख्यमंत्री आज चुप क्यों? : जविपा
उन्होंने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2009 के सितंबर माह में बिहार को विशेष राज्य के दर्जा की मांग पर कांग्रेस राज्य में आंदोलित रहे और बिहार से लेकर दिल्ली तक धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल, थाली-पीटने बिहार बंद, अधिकार रैली (दिल्ली) में 'भीख नहीं अधिकार चाहिए' नारे के साथ अपने सत्ता के स्वार्थ अनुसार समय-समय पर दिखावे की छाती पीटते रहे.
- उठाए सवाल, अहर्ता पूरी करने के बाद भी क्यों नहीं मिला दर्जा
- कहा मुद्दों पर सवाल नहीं उठाने दे रही सरकार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनतांत्रिक विकास पार्टी के द्वारा विशेष राज्य दर्जा की मांग को लेकर कवलदह पोखरा में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा प्रदेश अध्यक्ष संतोष यादव एवं संचालन तकनीकी प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रवि प्रकाश ने किया. मौके पर बोलते हुए प्रदेश महासचिव चक्रवर्ती चौधरी ने कहा कि, बहुमत के अहंकार में चूर केंद्र सरकार ऐसे काम कर रही है, जिससे संविधान पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है.
तकनीकी प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रवि प्रकाश ने कहा कि, बिहार और केंद्र सरकार पर निशाने पर लिया आज देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. मोदी जी पाकिस्तान की बातें तो खूब करते हैं लेकिन पाकिस्तान की जीडीपी भारत से अच्छी है. लेकिन इसकी चिंता सत्ता में बैठे लोगों को नहीं है वे इन मुद्दों पर सवाल नहीं उठाने देना चाहते हैं कि इसलिए दोबारा सरकार बनने के बाद तीन तलाक 370 एनआरसी और नागरिक संशोधन कानून लाकर देश के संविधान को कमजोर करने की कोशिश की गई उन्माद फैसला गया है. नोटबंदी और जीएसटी ने पहले ही देश की कमर तोड़ रखी है.
युवा प्रदेश अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सिर्फ काला कानून बना रही है, बल्कि बिहार को विशेष राज्य की दर्जा भी नहीं दे रही है, जो इस का हक है. उन्होंने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2009 के सितंबर माह में बिहार को विशेष राज्य के दर्जा की मांग पर कांग्रेस राज्य में आंदोलित रहे और बिहार से लेकर दिल्ली तक धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल, थाली-पीटने बिहार बंद, अधिकार रैली (दिल्ली) में 'भीख नहीं अधिकार चाहिए' नारे के साथ अपने सत्ता के स्वार्थअनुसार समय-समय पर दिखावे की छाती पीटते रहे तथा पूरे राज्य एवं देश में चर्चा में बने रहें. झारखंड बंटवारे के बाद बिहार राज्य की आर्थिक स्थिति और चरमरा गई. केंद्र द्वारा कोयला, पेट्रोल, अबरख आदि खनिजों का हिस्सा बिहार से कट गया. उन्होंने कहा कि जो पैमाना संविधान के भाग 21 के अनुच्छेद 370, 371 के उक्त धाराओं के अंतर्गत राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा देने का जो मापदंड है, बिहार उसे पूरा करता है.
धरना प्रदर्शन के दौरान कालीचरण राम (जिला अध्यक्ष) वेदव्यास सिंह,(प्रदेश कोषाध्यक्ष तकनीकी प्रदेश),मुन्ना ठाकुर (जिला प्रवक्ता),दीपक सिंह (छात्र संघ जिला अध्यक्ष),महेंद्र कुमार (तकनीकी प्रदेश महासचिव), निकेश कुमार राय (जिला तकनीकी प्रकोष्ठ बक्सर), श्रीमन नारायण पटेल (राजपुर प्रखंड उपाध्यक्ष), विकास यादव (देवरिया पंचायत अध्यक्ष),रमेश कुशवाहा,अर्जुन राम,सिया संगम, दीपक कुशवाहा,सुमन सिंह, राजेश कुशवाहा, तरुण ठाकुर, अभिनय राय, धनजी कुशवाहा, सोनेलाल यादव, सुनील कुमार, छोटाक कुशवाहा, पंकज कुमार कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे हैं.
Post a Comment