संवेदनहीन हो गए हैं बिहार के मुख्यमंत्री - राकांपा
अब तो बालिका गृह मे भी बच्चियां महफूज नहीं हैं. मुख्यमंत्री जल-जीवन और हरियाली के कार्यक्रम में व्यस्त हैं और किसान त्रस्त हैं. जिलाध्यक्ष सुभाष ओझा ने कहा कि, मोदी के चलते पूर्वोतर से लेकर दिल्ली तक पूरा देश जल रहा है. बेरोजगारी और महंगाई अपने चरमोत्कर्ष पर है.
- राकांपा ने की बैठक, सरकार पर साधा निशाना.
- कहा, किसान-मजदूर परेशान मुख्यमंत्री जल-जीवन में परेशान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला राष्ट्रवादी काॅग्रेस पार्टी की एक बैठक नया बाज़ार मोहल्ले जिला उपाध्यक्ष मंजर हुसैन की अध्यक्षता हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोधर ओझा के साथ ही जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र ओझा भी उपस्थित थे.
प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोधर ओझा ने बिहार सरकार और केन्द्र पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री में थोडी भी संवेदना नहीं है. एक तरफ किसान औने - पौने भाव मे धान बेचने को मजबूर हैं, कही क्रय केन्द्र नही खुला, समर्थन मूल्य और राज्य सरकार के तरफ से बोनस की घोषणा ही हुई. अपराध बढ़े हैं बलात्कार हत्या की बातें आम हो गयी है. अब तो बालिका गृह मे भी बच्चियां महफूज नहीं हैं. मुख्यमंत्री जल-जीवन और हरियाली के कार्यक्रम में व्यस्त हैं और किसान त्रस्त हैं. जिलाध्यक्ष सुभाष ओझा ने कहा कि, मोदी के चलते पूर्वोतर से लेकर दिल्ली तक पूरा देश जल रहा है. बेरोजगारी और महंगाई अपने चरमोत्कर्ष पर है. देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है.
मंजर हुसैन ने कहा कि, हर जगह भ्रष्टाचार चरम पर है. अपने देश मे तो नौकरी है नहीं विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनाने के लिए मोटी रकम मांगी जा रही है. जबकि यह डीजीपी का गृह जिला है. कभी अपराध मे शून्य रहा जिला आज सबसे आगे है. कड़ाके ठंढ मे भी गरीबों की सरकार को कोई सुध नहीं है. कहीं भी अलाव की व्यवस्था प्रशासन द्वारा नही हुई है.
बैठक में जिला उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, जिला महासचिव शिवनंनदन ठाकुर, जिला प्रवक्ता राकेश पाण्डेय, हरिशचन्द्र शर्मा , कमलेश पाल, राजू, सुनील मिश्रा, शिवनाथ राम, सन्नी ओझा, सावित्री पाण्डेय, गोखुला तिवारी, संतोष ओझा आदि मौजूद थे.
Post a Comment