सामाजिक कर्तव्यों के प्रति तत्पर रहें युवा : अश्विनी चौबे
उन्होंने कहा कि, जरूरतमंदों की सेवा के लिए जो संपन्न हैं. उन्हें आगे आना चाहिए. भारत की संस्कृति हमेशा सेवा भावना के लिए प्रेरित करती है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि, वे अपने सामाजिक कर्तव्य के लिए भी हमेशा तत्पर रहें.
- आयोजित हुआ कंबल वितरण कार्यक्रम, मोरारी बापू से लिया आशीर्वाद.
- बक्सर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि, जरूरतमंदों की सेवा करना पुण्य का कार्य है. जनसेवा से ही जनार्दन की प्राप्ति हो सकती है. हमारे शास्त्रों एवं पुराणों में भी वर्णित है कि, नर सेवा ही नारायण सेवा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे रविवार को कला भवन एवं रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि, जरूरतमंदों की सेवा के लिए जो संपन्न हैं. उन्हें आगे आना चाहिए. भारत की संस्कृति हमेशा सेवा भावना के लिए प्रेरित करती है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि, वे अपने सामाजिक कर्तव्य के लिए भी हमेशा तत्पर रहें.
इसके पूर्व देर रात बक्सर पहुंचने पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम पूछा. सुबह सपरिवार विश्व विख्यात भगवान श्री राम कथा वाचक संत मोरारी बापू के कथा स्थल पर पहुंचे. कथा श्रवण के पश्चात बक्सर नई बाजार स्थित मामा जी के आश्रम पर पहुंच आशीर्वाद लिया.
Post a Comment