विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली का हुआ आयोजन ..
सभा को संबोधित करते हुए चिकित्सकों ने बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है तथा इससे बचाव जागरूकता के आधार पर ही किया जा सकता है.
- हरी झंडी दिखाकर सिविल सर्जन ने किया जागरूकता रैली को रवाना
- चिकित्सकों ने कहा जागरूकता ही है एड्स का बचाव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अस्पताल बक्सर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण वर्मा की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एचआईवी एड्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. सभा को संबोधित करते हुए चिकित्सकों ने बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है तथा इससे बचाव जागरूकता के आधार पर ही किया जा सकता है. सभा को संबोधित करने वाले चिकित्सकों में डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ.आर. के. गुप्ता डॉ. पी. सी. प्रसाद प्रमुख रहे.
मौके पर सिविल सर्जन द्वारा एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मौके पर गुंजन कुमार, शिव कृपाल दास, मनोज कुमार, साकेत कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार, गोविंद कुमार, ब्रजनंदन पंडित, नागेंद्र पांडेय, अनिल कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment