Header Ads

बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में राजपुर के शशांक ने प्राप्त किया दूसरा स्थान ..

परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया. जिसमें शशांक शेखर ने दूसरा स्थान हासिल करके टॉप किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं परिजनों के मार्गदर्शन और सहयोग को दिया है.

- फिर बजा बक्सर की प्रतिभा का डंका, उत्साहित है परिजन
- राजपुर थाना क्षेत्र के कठजा गांव के रहने वाले हैं शशांक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले की माटी  के एक लाल ने एक बार फिर  अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बिहार न्यायिक सेवा 2018 परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया.

वर्तमान में झारखंड की राजधानी रांची में रह रहे तथा मूल रूप से राजपुर थाना क्षेत्र के कठजा गांव के निवासी शशांक शेखर ने बिहार लोक सेवा आयोग ने 30 वीं बिहार न्यायिक सेवा 2018 की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया. जिसमें शशांक शेखर ने दूसरा स्थान हासिल करके टॉप किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं परिजनों के मार्गदर्शन और सहयोग को दिया है.

शशांक की सफलता से अति उत्साहित उसे बड़े पिताजी विंध्यांचल उपाध्याय ने बताता कि, दो भाइयों तथा एक बहन के बीच में मंझले शशांक ने इस क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए किसी तरह की कोचिंग नहीं की है. उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा रांची के सेंट थॉमस स्कूल  से हासिल की है। इसके बाद शशांक ने साल 2012 में राष्ट्रीय लेवल पर आयोजित एडमिशन टेस्ट CLAT एग्जाम में सफलता हासिल कर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय रायपुर(नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी) में प्रवेश हासिल किया था और 2017 में पांच साल का बी.ए. (एलएलबी) कोर्स पूरा किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया.

साल 2016 के दौरान शशांक ने इंटरनेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता में अपने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व वियना,ऑस्ट्रिया में किया था. वहीं वॉरिक यूनिवर्सिटी लदंन एवं वेलिंगटन यूनिवर्सिटी में पेपर  प्रेज़ेंटेशन भी किया. वहीं साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट दिल्ली की आयोजित लॉ रिसर्चर एग्ज़ाम में तीसरा रैंक हासिल किया. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के अधीन कानूनी कार्रवाई को परस्पर समझा था. बक्सर के सामाजिक कार्यकर्ता तथा प्रशांत के परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले नीरज तिवारी में शशांक की इस सफलता पर उन्हें तथा उनके परिजनों को बधाई दी है.
















No comments