वर्ष के अंतिम दिन भी अपराधियों ने दी पुलिस को चुनौती: माइक्रो फाइनेंस बैंक में घुसकर लूट ..
घटना के पश्चात प्रबंधक रेखा देवी द्वारा औद्योगिक थाने को सूचना दी गई. जिसके बाद थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, एक माह के भीतर औद्योगिक थाना क्षेत्र में लूट की इस दूसरी घटना के बाद पुलिस की चिंता बढ़ा दी है.
- औद्योगिक थाना क्षेत्र का है मामला
- प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी है पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में एक बार फिर अपराधियों का आतंक देखने को मिला जब औद्योगिक थाना क्षेत्र के गोलंबर के समीप उन्होंने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी कैशपार इंडिया में प्रवेश कर हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि, लूट कि इस घटना में रकम बेहद मामूली थी. बताया जा रहा है कि, माइक्रो फाइनेंस कंपनी में केवल 15 हज़ार रुपये की राशि होने के कारण अपराधियों के हाथ कोई बड़ी राशि नहीं लगी और वह 15 हज़ार रुपये ही लूट कर चलते बने.घटना के पश्चात प्रबंधक रेखा देवी द्वारा औद्योगिक थाने को सूचना दी गई. जिसके बाद थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, एक माह के भीतर औद्योगिक थाना क्षेत्र में लूट की इस दूसरी घटना के बाद पुलिस की चिंता बढ़ा दी है.
बता दें कि, पिछले दिनों थाना क्षेत्र के सोनवर्षा स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में भी अपराधियों ने प्रवेश कर हथियार के बल पर 11 लाख 38 हज़ार रुपयों की राशि लूट ली थी. उस मामले में भी पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. इसी बीच यह दूसरी घटना सामने आ गई. इस संदर्भ में जानकारी लेने के लिए औद्योगिक थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार से उनके नंबर पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन, उनका फोन व्यस्त रहने के कारण संपर्क स्थापित नहीं हो सका.
Post a Comment