जो कानू समाज को देगा तरजीह उसी का होगा समर्थन - राधाचरण सेठ ..
ऐसे में विधानसभा चुनाव में जो भी पार्टी कानू समाज के लोगों को ज्यादातर तरजीह देगी, समाज के लोग उसी के साथ रहेंगे. पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए राधाचरण सेठ ने संकेतों में यह स्पष्ट कर दिया कि वह राष्ट्रीय जनता दल को भी कानू समाज के लिए अलविदा कह सकते हैं.
- कानू परिवार मिलन समारोह में छाया रहा चुनाव में टिकट का मुद्दा.
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होता रहा लोगों का मनोरंजन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कानू हलवाई चेतना मंच के तत्वाधान में कानू हलवाई परिवार मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय रामलीला मंच पर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुभाष साह ने की. समारोह में जिले के सभी प्रखंडों से कानू हलवाई समाज के स्त्री-पुरुष एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. इस दौरान गाजे-बाजे एवं लोकगीतों के द्वारा कानू समाज के लोगों के बीच उत्साह भरने का कार्य किया जा रहा था.
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप मौजूद में विधान पार्षद राधाचरण सेठ ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान धनसोई के अनिल साह ने मुकुट पहनाकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया. वहीं, मंच के सदस्यों ने 51 किलो के पुष्पों की माला से मुख्य अतिथि को सम्मानित किया. इस दौरान बिहार एवं उत्तर प्रदेश के कई जिलों से कानू समाज के कई नेता एवं पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे. मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए एमएलसी राधाचरण सेठ ने कहा कि, सरकार एवं राजनीतिक पार्टियां कानू हलवाई समाज की उपेक्षा कर रही है. संविधान प्रदत्त समानता का अधिकार एवं मौलिक अधिकारों को संरक्षित रहने के बावजूद इस जाति को जानबूझकर शोषित, वंचित, गरीब, अशिक्षित वर्ग में हाशिए पर धकेला गया है। 9 फीसद जनसंख्या के अनुपात में किसी भी राजनीतिक पार्टी के द्वारा समाज के लोगों को टिकट आवंटित नहीं किया जाता है. ऐसे में विधानसभा चुनाव में जो भी पार्टी कानू समाज के लोगों को ज्यादातर तरजीह देगी, समाज के लोग उसी के साथ रहेंगे. पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए राधाचरण सेठ ने संकेतों में यह स्पष्ट कर दिया कि वह राष्ट्रीय जनता दल को भी कानू समाज के लिए अलविदा कह सकते हैं.
अध्यक्ष सुभाष साह ने कहा कि, कानू हलवाई समाज पर किए जा रहे भेदभाव वअपराधों को रोका जाए. अपराधियों को त्वरित सजा दी जाए एवं जनसंख्या के अनुपात में लोकसभा, राज्यसभा विधानसभा की सीटें आरक्षित की जाए ताकि इस जाति को भी विकसित बनाया जा सके. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के पूर्व जिला चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि, युवा पीढ़ी राजनीति में आए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, समग्र विकास के चाबी राजनीति है. यदि, युवा राजनीति में आकर प्रतिनिधित्व करें तो ही समाज का राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास संभव है
मौके पर सीतामढ़ी से बक्सर पहुंचे कानू समाज के नेता बैजनाथ प्रसाद ने कहा कि, समाज आज भी गरीब एवं गुलाम है तथा कोई भी राजनीतिक दल इसे चुनाव में टिकट देने को तैयार नहीं है. कानू समाज तय करे कि, टिकट नहीं तो किसी पार्टी को वोट नहीं देना है. जिला पार्षद सुधा देवी ने कहा कि, कानू परिवार की महिलाओं को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. नारी समाज संगठित होकर राजनीतिक हिस्सेदारी के तहत सभी राजनीतिक दलों से कानू जाति को टिकट नहीं देने का विरोध करती है.
Post a Comment