1553 परीक्षार्थियों ने छोड़ी बिहार पुलिस की परीक्षा, अवसाद से घिरे परीक्षार्थी ने फाड़ दी उत्तर पुस्तिका ..
दूसरी पाली में एलबीटी कॉलेज में प्रश्न पत्र देखकर अवसाद से ग्रसित एक परीक्षार्थी ने प्रश्न पत्र तथा उत्तर पुस्तिका को फाड़ दिया. बताया जा रहा है कि उक्त परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित करा दिया गया.
- जैमर लगने से अधिकारियों के फोन पर भी नहीं हो पा रहा था संपर्क .
- सुरक्षा के व्यापक इंतजाम परीक्षा केंद्रों के चक्कर लगाते रहे अधिकारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार पुलिस अवर निरीक्षक (परिचारी)एवं सहायक अधीक्षक (कारा) की सीधी भर्ती तथा सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) के लिए आयोजित संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आज दो पालियों में जिले के 11 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गयी. इस दौरान प्रथम पाली में 6237 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 713 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. वहीं दूसरी पाली में 6110 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने थे जिनमें 840 अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना तो नहीं मिली लेकिन दूसरी पाली में एलबीटी कॉलेज में प्रश्न पत्र देखकर अवसाद से ग्रसित एक परीक्षार्थी ने प्रश्न पत्र तथा उत्तर पुस्तिका को फाड़ दिया. बताया जा रहा है कि उक्त परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित करा दिया गया.
परीक्षा के लिए महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय चरित्रवन, केएनएस डिग्री कॉलेज इटाढ़ी रोड, एमपी उच्च विद्यालय रामरेखा घाट, बीबी उच्च विद्यालय, बंगाली टोला, एलबीटी कॉलेज, चीनी मिल, पीसी कॉलेज इटाढ़ी रोड, डीएवी स्कूल, फेज-2 लालगंज, इटाढ़ी रोड, फाउंडेशन स्कूल, इटाढ़ी रोड, सरस्वती विद्या मंदिर, अहिरौली, बिहार पब्लिक स्कूल, अहिरौली तथा कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कतकौली में में केंद्र बनाए गए थे जिनमें परीक्षा पहली पाली में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं पूर्वाह्न 2:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक संचालित हुई.
केंद्रों पर रहे सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम:
सभी परीक्षा केंद्रों पर 200 मीटर की दूरी तक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के निषेधाज्ञा लागू की गयी थी. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे. बताया जा रहा है कि, जैमर लगाए जाने से केंद्रों पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों के मोबाइल फोन भी नहीं कार्य कर रहे थे. वहीं, परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर दंगा नियंत्रण वाहन को भी मुस्तैद रखा गया था. अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों का लगातार भ्रमण किया जा रहा था.
Post a Comment