पुलिस का नजदीकी ही है बैंक लूट का मास्टरमाइंड - सूत्र
पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर पूछताछ कर रही है. यह भी बताया जा रहा है कि, पुलिस ने मामले में 90 फीसद सफलता पा ली है. संभावना जताई जा रही है कि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.
- लूट की बड़ी वारदात कि स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं डीएसपी
- कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस, शीघ्र हो सकता है बड़ा खुलासा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा लूट कांड में मास्टरमाइंड की भूमिका निभाने वाला व्यक्ति पुलिस का ही नजदीकी माना जा रहा है. पुलिस सूत्रों की माने तो कभी पुलिस के लिए मुखबिरी करने वाला एक व्यक्ति ही इस लूट कांड का पटकथाकार है. उसी के इशारे पर लूट की इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि उक्त संदिग्ध व्यक्ति से बेहद नजदीकी होने के कारण पुलिस भी उस पर हाथ डालने से कतरा रही है. लेकिन, अब तक मिले सभी सुराग सीधे उसी की तरफ इशारा कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि, पुलिस अनुसंधान में यह बात स्पष्ट हो गई है कि लूट कांड में वही व्यक्ति शामिल हो सकता है जिसे बैंक की सुरक्षा व्यवस्था तथा पुलिसिया गतिविधि की पूरी जानकारी हो. इसी बिंदु पर ध्यान केंद्रित करते हुए पुलिस ने बीते दो दिनों में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि, पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर पूछताछ कर रही है. यह भी बताया जा रहा है कि, पुलिस ने मामले में 90 फीसद सफलता पा ली है. संभावना जताई जा रही है कि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी. हालांकि, इस संदर्भ में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है.
वहीं, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपने गृह जिले में हुई इस लूट की बड़ी वारदात के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय स्वयं मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके मद्देनजर उन्होंने बक्सर में एडिशनल एसपी को भेजकर मामले की जांच को गति देने का कार्य किया है. वही एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा भी इस मामले को चुनौती के रूप में लेकर इसके उद्भेदन का प्रयास कर रहे हैं. मामले के उद्भेदन के लिए बक्सर एसडीपीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में डीआइयू के काबिल पुलिस कर्मियों के साथ-साथ कई तेजतर्रार पुलिसकर्मियों को मिलाकर एसआईटी का निर्माण किया गया है.
Post a Comment