आरटीआई कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, मुखिया समेत कई नामजद ..
मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि, प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है.
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पवनी गाँव का है मामला.
- स्थानीय मुखिया समेत नामजद अभियुक्तों पर लगा आरोप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पवनी गांव के एक आरटीआई कार्यकर्ता के साथ बुरी तरह मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस मामले में जख्मी आरटीआई कार्यकर्ता के बयान पर स्थानीय थाने में घटना के नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पवनी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया है कि, घोटालों का उद्भेदन करने के कारण मुखिया राम भजन सिंह के द्वारा बार-बार उन पर दबाव बनाया जाता है.
असल में, मनरेगा समेत विभिन्न मुद्दों पर आरटीआई से सूचना मांग कर उन्होंने मामले का उद्भेदन किया है. इन्हीं सब मामलों को लेकर 28 नवंबर की दोपहर तकरीबन 1:30 बजे अपनी बाइक लेकर जब वह पावनी हाल्ट के समीप खड़े थे उसी वक्त राम भजन सिंह, रूपा सिंह, राघव सिंह के साथ कुछ अन्य लोगों ने उनके साथ जमकर मारपीट की. ना सिर्फ उन्होंने उन्हें मारा-पीटा बल्कि उनका मोबाइल भी छीन लिया. साथ ही साथ जेब में रखे 5 हज़ार रुपये नगद भी निकाल लिए. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि, प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है.
Post a Comment