निराशा तथा हताशा में भ्रम फैला रही हैं विपक्षी पार्टियां - सुशील सिंह
कहा कि, नागरिकता संशोधन कानून वैसे लोगों के लिए है जो बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान में धार्मिक रूप से प्रताड़ित होकर भारत में शरण लिए हुए हैं तथा विगत 6 वर्षों से रह रहे हैं उनके लिए पूरे विश्व में कहीं और शरण नहीं मिलती ऐसे में इस तरह के कानून से उन्हें काफी राहत मिलने वाली है.
- नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को माधुरी कुँवर को प्रदेश के नेताओं ने मिठाई खिला कर दी बधाई.
- कहा, सीएए कानून पर झूठी दलीलें दे रहा है विपक्ष.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "आज कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियां हताशा और निराशा में हैं. नागरिकता संशोधन कानून 2019 पर जिस तरह से इन विपक्षी पार्टियों ने झूठ और एक खास वर्ग में भ्रम फैला कर देश को अराजकता की तरफ धकेलने का काम किया है वह निंदनीय ही नहीं बल्कि शर्मनाक है. यह कहना है बक्सर पहुंचे औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह का.
दरअसल, भाजपा जिला इकाई की बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए यह बात कही. इसके पूर्व औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह तथा जिला प्रभारी संजय सहाय ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि, नागरिकता संशोधन कानून वैसे लोगों के लिए है जो बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान में धार्मिक रूप से प्रताड़ित होकर भारत में शरण लिए हुए हैं तथा विगत 6 वर्षों से रह रहे हैं उनके लिए पूरे विश्व में कहीं और शरण नहीं मिलती ऐसे में इस तरह के कानून से उन्हें काफी राहत मिलने वाली है.
सीएएए कानून किसी भी भारतीय नागरिक पर कोई असर नहीं डालता. बैठक में परशुराम चतुर्वेदी, ओम प्रकाश भुवन, विश्वनाथ राम, चौधरी विनोद राय, रंजन तिवारी, अमरेंद्र पांडेय, चंदा पांडेय, बलराम पांडेय, सिद्धनाथ सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया. इस दौरान बैठक का संचालन महामंत्री तेज प्रताप सिंह, मदन जी दूबे ने की. बैठक में नंद जी सिंह, इंदू देवी, विनोद राय, हिमांशु चतुर्वेदी, निर्भय राय, आदित्य चौधरी, धनंजय राय, जय प्रकाश राय, ललन राय, संजय साह, विमल सिंह, राजेश सिन्हा, रमेश वर्मा, नितिन मुकेश, लक्ष्मण शर्मा, अनिल तिवारी, गोविंद सिंह, चंदन राम, सुशील राय, पिंकी पाठक, निक्कू तिवारी, अरविंद सिंह, भूटेली तिवारी, अनु तिवारी, डॉ अनुज तिवारी, वकील रजक, अमर जायसवाल, तेज प्रताप सिंह, अमर गोंड़ समेत कई लोग उपस्थित रहे.
Post a Comment