Header Ads

भाजपा ने जताया महिला सहयोगी पर भरोसा, माधुरी कुंवर होंगी नई जिलाध्यक्ष ..

पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के साथ साथ औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह तथा जिला प्रभारी संजय सिंह ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी. 

- औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह तथा जिला प्रभारी संजय सिंह की मौजूदगी में हुई घोषणा.
- बोली नई जिलाध्यक्ष, पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने का करूंगी प्रयास.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा के जिला अध्यक्ष भाजपा नेत्री सह अधिवक्ता माधुरी कुंवर को बनाया गया है. वह अब जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के स्थान पर नई जिलाध्यक्ष होंगी. पार्टी के प्रदेश नेताओं की उपस्थिति में हुई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया माधुरी कुंवर के जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्हें बधाइयां मिलने लगी. पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के साथ साथ औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह तथा जिला प्रभारी संजय सिंह ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी. इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी, पुनीत सिंह, नितिन मुकेश, निक्कू तिवारी, सौरभ तिवारी, राहुल दुबे, भरत प्रधान के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है.

 उधर, व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने भी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. अपने संदेश में नई जिला अध्यक्ष ने कहा है कि, पार्टी ने जिस भरोसे के साथ उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है वह उसे निभाने का बखूबी प्रयास करेंगी.













No comments