रेडक्रॉस ने बांटे कम्बल, अब चौसा में भी नेकी की दीवार बनाने की तैयारी ..
वहीं, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने कहा उसके द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जाते रहते हैं. उन्होंने बताया कि, रेडक्रॉस मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है और रहेगी.
- चौसा में आयोजित किया गया कंबल वितरण समारोह
- रेड क्रॉस के साथ-साथ शामिल हुए अन्य सामाजिक कार्यकर्ता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच अनेकों लोगों द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी बीच रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा चौसा गड़ही दीवाल के पास कम्बल का वितरण किया गया.
मौके पर उपस्थित समाजसेवी डॉ. मनोज यादव ने बताया कि चौसा स्थित ठंड में प्रभावित गरीब तबकों के बीच कंबल का वितरण किया गया. उन्होंने बताया की पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड शुरू है. ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच सोसाइटी के साथियों के सहयोग से स्टेशन परिसर एवं सड़क के किनारे झुग्गी झोपड़ियो में रहने वाले सैकड़ो लोगों को कंबल दिया गया. जिससे उन्हें ठंड में बचने में थोड़ी मदद मिल सके.
इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष ए. के. सिंह ने बताया कि सोसाइटी जनसेवा के कार्य में हमेशा आगे रहती है. वहीं, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने कहा उसके द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जाते रहते हैं. उन्होंने बताया कि, रेडक्रॉस मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है और रहेगी.
इस अवसर पर मौजूद लोगो से डॉ. मनोज यादव ने कहा कि चौसा में एक नेकी की दीवार का भी आयोजन होने वाला है.जिसमें पुराने-नए लड़का-लड़की के कपड़े एवं महिलाओं एवं पुरुषों के भी कपड़े रहेंगे. जरूरत मंद लोग अपने जरूरत के कपड़े ले सकते है और संपन्न लोग वहां कपड़े भी दे सकते हैं ताकि, गरीबों के बीच इन कपड़ों का वितरण किया जाए. मौके पर राजऋषि राय, सुरेश अग्रवाल, हनुमान प्रसाद, अमरनाथ ओझा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, हृदयनरायन मौर्य, नितेश उपाध्यय, उमर खान, जमुना सिंह, साधु कुशवाहा, शैलेश कुशवाहा, उदय यादव ,सजंय कुशवाहा आदि मौजूद थे.
Post a Comment