Header Ads

कल से शुरु होगी राज्य स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप

जिसके बाद ध्वजारोहण अतिथि परिचय स्वागत आदि का कार्यक्रम होना तय किया गया है। आयोजन का समापन अगले दिन 18 दिसंबर को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि तथा बिहार राज्य खो-खो संघ के प्रदेश पदाधिकारियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा.

- प्रेस वार्ता कर सचिव ने दी आयोजन की जानकारी
- मार्च पास्ट के बाद शुरु होगी खेल प्रतियोगिता. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य सीनियर खो-खो चैंपियनशिप 2019-20 के आयोजन को लेकर समिति के सचिव पुनीत सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर तैयारी के संदर्भ में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, आगामी 17 एवं 18 दिसंबर को एमपी हाई स्कूल के प्रांगण में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा दिलमणि देवी, बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति सह सदस्य अवधेश नारायण सिंह, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. वहीं, उद्घाटन जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के द्वारा किया जाएगा. इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों के कई गणमान्य व्यक्ति मौके पर उपस्थित रहेंगे.


कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट के साथ की जाएगी जो कि एमपी हाई स्कूल से बक्सर होटल होते हुए ठठेरी बाजार, पीपरपांती रोड के रास्ते कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी, जिसके बाद ध्वजारोहण अतिथि परिचय स्वागत आदि का कार्यक्रम होना तय किया गया है। आयोजन का समापन अगले दिन 18 दिसंबर को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि तथा बिहार राज्य खो-खो संघ के प्रदेश पदाधिकारियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा.

 प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अरविंद सिंह, संरक्षक डॉ. रमेश राय, कोषाध्यक्ष हृदय नारायण सिंह, सचिव विशाल तिवारी एवं संजय साह के साथ-साथ रोहित बेहरा इमरान खान व अन्य उपस्थित रहे.
















No comments