सड़क की चौड़ाई भूला प्रशासन तो लोगों ने किया नाले का अतिक्रमण, डुमरांव-विक्रमगंज मुख्य सड़क पर जल जमाव ..
एक तरफ के नाले से जहाँ पानी की निकासी हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ के नाले को स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार पाट कर अतिक्रमण कर लिया जा रहा है. अंचलाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही नाले की सफाई कराई गई थी लेकिन पुनः नाले को पाट दिया गया है.
- नावानगर में अतिक्रमणकारियों ने नाले को पाटा.
- अब अंचलाधिकारी ने जताई सड़क की चौड़ाई मापने की जरूरत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर प्रखंड के स्थानीय गांव स्थित डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर स्थानीय बाजार में सड़क पर जलजमाव के कारण लोगों को न सिर्फ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि, दुर्घटना की भी प्रबल संभावना बनी रह रही है. लोगों की माने तो मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यह स्थिति बनी हुई है.
जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बनी है यह स्थिति:
दरअसल, स्टेट हाईवे की डुमरांव-बिक्रमगंज मुख्य सड़क पर दोनों किनारों पर नाले का निर्माण कराया गया था. बताया जा रहा है कि, एक तरफ के नाले से जहाँ पानी की निकासी हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ के नाले को स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार पाट कर अतिक्रमण कर लिया जा रहा है. अंचलाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही नाले की सफाई कराई गई थी लेकिन पुनः नाले को पाट दिया गया है.
प्रशासन को नहीं पता है सड़क की चौड़ाई:
अंचलाधिकारी अमरेश कुमार की माने तो यहां सड़क की चौड़ाई कितनी है यह ज्ञात नहीं है. जिसके कारण अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि, वह सड़क की मापी कर दें जिसके बाद नाली को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि, यदि किसी व्यक्ति द्वारा नाली अतिक्रमण कर लिया गया है तो अतिक्रमण हटाते हुए उसके विरुद्ध जुर्माना भी लगाया जाएगा.
सड़क के खराब होने की आशंका:
बताया जा रहा है कि, जलजमाव की परेशानी न सिर्फ बारिश होने पर बल्कि सालों भर यूं ही बनी रहती है. जिसके कारण सड़क के खराब होने की आशंका भी बलवती हो गई है. स्थानीय लोगों की माने तो यहां प्रशासन द्वारा ही जल निकासी को लेकर विशेष तत्परता नहीं दिखाई जा रही जिसके कारण नाले के अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
Post a Comment