डीलर की मनमानी के विरुद्ध लोक शिकायत निवारण में पहुँचे सामाजिक कार्यकर्ता ..
लाभुकों को 5 किलो तक अनाज कम दिया जाता है. जिसके कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि, डीलर हरे राम ने ऑडियो क्लिप में स्वीकार किया है कि उसके द्वारा यह कटौती की जाती है.
- सिमरी प्रखंड के काजीपुर पंचायत का है मामला.
- डीलर ने स्वीकार की गलती, कहा-भविष्य में नहीं होगी कटौती.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखंड के काजीपुर पंचायत में डीलर पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जिला लोक शिकायत पदाधिकारी को पत्र लिखकर कारवाई की मांग की गई है. इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी इम्तियाज अंसारी ने अपने पत्र में बताया है कि, स्थानीय डीलर हरेराम राम के द्वारा राशन वितरण में घोर अनियमितता बरती जाती है. इम्तियाज अंसारी का कहना है कि, कई लाभुकों को कई वर्षों से अनाज का वितरण नहीं किया गया. वहीं, अभी भी डीलर की दुकान नियमित रूप से नहीं खुलती. इसके साथ ही हर माह राशन वितरण के दौरान प्रत्येक लाभुक के अनाज की कटौती भी की जाती है. सभी लाभुकों को 5 किलो तक अनाज कम दिया जाता है. जिसके कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि, डीलर हरे राम ने ऑडियो क्लिप में स्वीकार किया है कि उसके द्वारा यह कटौती की जाती है.
इस संदर्भ में पक्ष जानने के लिए डीलर हरेराम राम से संपर्क किया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि उनके द्वारा अब तक कटौती की जाती रही है लेकिन, उन्होंने कहा कि अब आगे से ऐसा नहीं होगा. उधर इसी तरह के एक शिकायत सदर प्रखंड के सारीमपुर से भी मिली है जहां डीलर द्वारा ज्यादा पैसा लेने की बात कही जा रही है.
Post a Comment