केंद्रीय टीम ने किया रेडक्रॉस के ब्लड बैंक का निरीक्षण ..
रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि, टीम के सदस्यों ने एकमात्र ब्लड बैंक के सराहना की. साथ ही कुछ कमियों के मद्देनजर कुछ सुझाव भी दिए हैं, जिसको 15 दिनों के भीतर दूर करते हुए ब्लड बैंक के स्वरूप को और भी बेहतर किया जाएगा.
- केंद्रीय टीम के साथ मौजूद रही सिविल सर्जन
- व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सचिव ने मांगा 15 दिन का समय
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अनुमंडलीय अस्पताल में जिले के इकलौते ब्लड बैंक का बुधवार को केंद्रीय टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मिली खामियों को जल्द दुरुस्त करने के टीम ने निर्देश दिए. निरीक्षण के बाद ब्लड बैंक के लाइसेंस के रिन्यूवल का निर्णय लिया गया. केद्रीय टीम का नेतृत्व डॉ.विकास राय कर रहे थे, जबकि निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ.उषा किरण वर्मा भी मौजूद रहीं.
टीम के सदस्यों ने तकरीबन 4 घंटे तक रेड क्रॉस के ब्लड बैंक के व्यवस्थाओं तथा स्थिति के बारे में जायजा लिया तथा अपनी रिपोर्ट तैयार की. इस दौरान ब्लड बैंक के पुराने हो चुके भवन तथा साफ-सफाई की व्यवस्था पर टीम के सदस्यों ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए. वहीं, ब्लड स्टोरेज यूनिट में एसी लगाने की भी बात टीम के सदस्यों के द्वारा कही गई. रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि, टीम के सदस्यों ने एकमात्र ब्लड बैंक के सराहना की. साथ ही कुछ कमियों के मद्देनजर कुछ सुझाव भी दिए हैं, जिसको 15 दिनों के भीतर दूर करते हुए ब्लड बैंक के स्वरूप को और भी बेहतर किया जाएगा.
निरीक्षण के दौरान रेडक्रास के चेयरमैन डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, आपदा प्रभारी डॉ. हनुमान अग्रवाल ,मेडिकल ऑफिसर डॉ.भूपेंद्र नाथ, पर्यवेक्षक बिहार राज्य एड्स सोसाइटी के पटना के जितेंद्र कुमार लाल मौजूद रहे.
Post a Comment