Header Ads

वीडियो: यूपी पुलिस की हिरासत में बक्सर पुलिस का जवान, अपहरण के लगे हैं आरोप ..

उत्तर प्रदेश पुलिस का जवान बताते हुए अपने साथ चलने को कहा तथा उसका उसके वाहन के साथ अपहरण कर लिया. बाद में जवान जब उसे लेकर उत्तरप्रदेश की सीमा में गया तो पोस्ट पर नहीं रुकता देख सिमरी के व्यक्ति ने शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद पुलिस से उक्त जवान को हिरासत में ले लिया. 

- देवल पुल पर तैनात है जवान, खुद को यूपी पुलिस का जवान बताकर दिया वारदात को अंजाम.
- सिमरी के व्यक्ति ने लगाया आरोप, कहा-वाहन के साथ किया अपहरण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में कार्यरत होमगार्ड के एक जवान को अपहरण के आरोप में उत्तर प्रदेश की पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि, उसने सिमरी के रहने वाले एक व्यक्ति को उसके वाहन के साथ अपहृत कर लिया और उत्तर प्रदेश की सीमा में लेकर पहुंच गया. परंतु उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही दोनों के बीच नोकझोंक होने शुरू हुई जिसे देखकर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती भरौली चेक पोस्ट पर तैनात  जवानों ने उक्त जवान को हिरासत में ले लिया. 

बताया जा रहा है कि, उक्त होमगार्ड का नाम स्वामीनाथ राय है जो कि, देवल पुल पर तैनात हैं. उन्होंने औद्योगिक थाना से कुछ दूरी पर एनएच-84 पर अवस्थित एस्सार पेट्रोल पंप पर अपने वाहन में तेल भरा रहे सिमरी के निवासी व्यक्ति से खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का जवान बताते हुए अपने साथ चलने को कहा तथा उसका उसके वाहन के साथ अपहरण कर लिया. बाद में जवान जब उसे लेकर उत्तरप्रदेश की सीमा में गया तो पोस्ट पर नहीं रुकता देख सिमरी के व्यक्ति ने शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद पुलिस से उक्त जवान को हिरासत में ले लिया. 

इस बाबत जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक नीरज रंजन ने बताया कि, इस तरह की सूचना मिली है वह जवान देवल पुल पर कार्यरत हैं. जिन्हें उत्तर प्रदेश की सीमा में हिरासत में ले लिया गया है. प्रारंभिक सूचना के आधार पर मिली जानकारी के मुताबिक मामला आपसी विवाद का हो सकता है. यह भी बताया जा रहा है कि, पुलिस ने हिरासत में लिए गए जवान को छोड़ दिया है. लेकिन, यह एक बड़ा सवाल है कि, वह जब देवल पुल की सीमा पर तैनात है तो फिर यहां कैसे पहुंचे? ऐसे में मामले की जांच करने के बाद ही सच्चाई सामने आ सकती है.
वीडियो: 
















No comments