रविकांत मेमोरियल क्रिकेट: लखनऊ के नवाबों पर भारी रही शिव भक्तों की टीम, अब दानापुर से है सेमीफाइनल मुकाबला ..
मैच में मैन ऑफ द मैच वाराणसी के योगेश को चुना गया जिन्होंने 12 रन बनाते हुए तीन विकेट भी चटकाए. राज सिंह के हाथों योगेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. लखनऊ की तरफ से खेल रहे विनोद चौहान आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के टीम में शामिल रह चुके है.
खेल के दौरान का नज़ारा |
- डुमरांव की धरती पर क्रिकेट मैच का किया गया है आयोजन.
- घने कोहरे ने किया मैच को बाधित, 12 बजे से शुरु हुआ मुकाबला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित शहीद रविकान्त सिंह आईपीएस क्रिकेट टूर्नामेन्ट के दूसरे दिन पूल-ए का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच वाराणसी और लखनऊ के बीच खेला गया. शनिवार के दिन सुबह से ही मैदान में घना कुहरा छाया हुआ था जिसके चलते मैच देर से 12 बजे शुरू हुआ. मैच में हुई देरी की वजह से मैच को 20-20 ओवर का ही खेला गया. मैच का उद्घाटन डुमराँव के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा किया गया. प्रतिदिन की तरह आज भी राष्ट्रीय गान के साथ मैच की शुरुआत की गयी. मैच की शुरुआत में इक्कीस मीटर तिरंगे को फहराया गया जो कि आकर्षण का केंद्र बना.
मैदान में पहुंचते अतिथि |
मैच में रेफरी के रूप में इलेवन स्टार के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी मनोज जायसवाल ने निभायी. अंपायर वेद प्रकाश, राजीव कमल मिश्रा व रेफरी ने दोनों टीम के कप्तान को लेकर टॉस किया जिसमें लखनऊ ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लखनऊ ने बल्लेबाजी करते हुए कुल 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 122 रन बनाए. लखनऊ की तरफ से प्रतीक ने 23, हिमांशु ने 21, श्रीजन ने 19 रन बनाए. इस पारी के दौरान लखनऊ को 21 अतिरिक्त रन मिले. वाराणसी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए योगेश ने 3, विनोद कुमार ने 2 व रवि ने 1 विकेट चटका. लखनऊ के तीन खिलाड़ी रनआउट हुए.
123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाराणसी की तरफ से सुरेन्द्र 28, योगेश 12, सचिन 10, रवि 6, सम्राट 21, अभिषेक 11 रन बनाकर आउट हो गए. विनोद 13 व शुभम 2 रन बनाकर नॉट आउट रहे. आदर्श व विनीत ने 2-2 विकेट तथा हिमांशु व श्रीधर ने 1-1 विकेट लिए. मैच में 2 गेंद शेष रहते ही वाराणसी ने 6 विकेट खोकर 125 रन बना लिए और क्वार्टर फाइनल मैच को चार विकेट से जीत लिया. विदित हो कि पूल-ए के पहले क्वार्टर फाइनल में राँची को हरा दानापुर पहले सेमीफाइनल में पहुँच चुका है. रविवार के सेमीफाइनल में दानापुर-वाराणसी से भिड़ेगी.
इस टूर्नामेंट के आयोजन में डॉ शैलेश श्रीवास्तव, लिबास कलेक्शन, आदर्श इंटरप्राइजेज, आर्यभट्ट कंप्यूटर्स, संजय तिवारी एंड कंपनी, जगदीश पैलेश, कलावती काम्प्लेक्स आदि की विशेष भूमिका रही है. योगेन्द्र चतुर्वेदी व मनोज कुमार ने कमेंटेटर की भूमिका निभाई. ऑनलाइन स्कोरर के रूप में चेतन, ऑफलाइन स्कोरर के रूप के अभिषेक ओझा ने भूमिका निभायी. मैच में मैन ऑफ द मैच वाराणसी के योगेश को चुना गया जिन्होंने 12 रन बनाते हुए तीन विकेट भी चटकाए. राज सिंह के हाथों योगेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. लखनऊ की तरफ से खेल रहे विनोद चौहान आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के टीम में शामिल रह चुके है.
Post a Comment