वार्ड उपचुनाव: अनुभवी खिलाड़ियों के बीच होगा कड़ा मुकाबला ..
वार्ड के उपचुनाव को लेकर अबकी बार जहां पूर्व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के द्वारा दम भरा जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ दूसरे वार्ड के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी उप चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की बात सोच रहे हैं.
- पूर्व वार्ड पार्षदों के साथ ही दूसरे वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि भी मैदान में भरेंगे दम
- नप बक्सर के वार्ड संख्या 13 तथा 27 में उपचुनाव होने हैं उप चुनाव
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर; नगर परिषद उप चुनाव के तिथियां घोषित होते ही चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. बक्सर नगर परिषद के वार्ड संख्या 13 तथा 27 में उपचुनाव होने हैं. दोनों वार्ड के वार्ड पार्षदों के आकस्मिक मृत्यु के पश्चात उप चुनाव की स्थितियां सामने आई है. वार्ड के उपचुनाव को लेकर अबकी बार जहां पूर्व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के द्वारा दम भरा जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ दूसरे वार्ड के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी उप चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की बात सोच रहे हैं.
वार्ड संख्या 13 में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के चुनौती पेश करेंगे पूर्व वार्ड पार्षद:
बताया जा रहा है कि, वार्ड संख्या 13 में वार्ड पार्षद मीरा शर्मा के निधन के बाद रिक्त परिषद को भरने के लिए अबकी बार उनके देवर की पत्नी चुनाव मैदान में उतर रही है. जानकारी देते हुए स्वर्गीय मीरा शर्मा के पति तथा भाजपा नेता लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि, अबकी बार चुनाव में उनके छोटे भाई की पत्नी संगीता शर्मा प्रत्याशी होंगे. उधर पूर्व वार्ड पार्षद नियामतुल्लाह फरीदी ने भी चुनावी मैदान में अपनी पत्नी निशा फरीदी को उम्मीदवार बनाने की बात कही है. ऐसे में इस वार्ड में दो अनुभवी खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. हालांकि, इसी बीच महिला शक्ति सेवा संस्थान के गोविंद जायसवाल की पत्नी किरण जायसवाल ने भी चुनाव लड़ने की उत्सुकता दिखाई है. पति गोविंद भी इसका समर्थन कर रहे हैं.
आमतौर पर घरेलू चुनाव माने जाने वाले इस चुनाव में वार्ड की जनता के समक्ष भी यह महत्वपूर्ण प्रश्न होगा कि वह किसके अनुभव को वार्ड पार्षद पद के लिए उपयुक्त माने.
वार्ड नंबर 27 में वार्ड नंबर 26 के पार्षद पति लगा रहे हैं चक्कर:
पूर्व वार्ड पार्षद विजय वर्मा की हत्या के बाद वार्ड संख्या 27 के रिक्त पार्षद पद के दावेदारों में जहां विजय वर्मा के भाई के मैदान में उतरने के कयास लगाए जा रहे हैं वहीं, इसी वार्ड के पूर्व प्रत्याशी उर्मिला सिंह के पुत्र राकेश सिंह भी मैदान में उतरने का मन बना चुके हैं. इसी बीच यह खबर भी मिली है कि, वार्ड संख्या 26 के वार्ड पार्षद पति मीणा साह भी इस वार्ड के चक्कर लगा रहे हैं. कहा जा रहा है कि, वह भी इस वार्ड में किस्मत आजमाने को इच्छुक है.
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि, नगर के दोनों वार्डों में होने वाले उपचुनाव में वार्ड की राजनीति के अनुभवी खिलाड़ियों की टक्कर देखने को मिलेगी.
Post a Comment