पैक्स चुनाव: चौसा में अभिमन्यु सिंह ने किया नामांकन, कहा- भ्रष्टाचार को करेंगे खत्म ..
उन्होंने कहा कि पैक्स में तमाम तरह के भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की शिकायतें सदैव मिलती रहती है. भ्रष्टाचारियों ने पैक्स को लूट का अड्डा बना कर रख दिया है. ऐसे में वह अगर चुनाव जीतते हैं तो वह किसानों के वाजिब हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे.
- कहा, भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है पैक्स.
- सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंच कर किया नामांकन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पैक्स चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत करनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में चौसा पंचायत से अभिमन्यु सिंह भी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है. बुधवार को उन्होंने गाजे-बाजे के साथ जाकर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया.
इस दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में लोग भी चल रहे थे नामांकन पत्र दाखिल करने के पश्चात अभिमन्यु सिंह ने कहा कि जनता को उसका वाजिब हक दिलाना उनकी प्रमुख जिम्मेदारी रहेगी. उन्होंने कहा कि पैक्स में तमाम तरह के भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की शिकायतें सदैव मिलती रहती है. भ्रष्टाचारियों ने पैक्स को लूट का अड्डा बना कर रख दिया है. ऐसे में वह अगर चुनाव जीतते हैं तो वह किसानों के वाजिब हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे.
श्री सिंह ने बताया कि, वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के कार्यकलापों से जनता असंतुष्ट है. यही नहीं भ्रष्टाचार के कई मामले भी उजागर हुए हैं जिनकी लीपापोती का प्रयास किया जाता रहा है. ऐसे में वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
Post a Comment