Header Ads

खुलासा: फेसबुक पर हुई तकरार तो शेरु के इशारे पर चंदन ने किया था बाबर पर वार ..

सासाराम में धनजी सिंह समेत तिहरे हत्याकांड सिवान में दवा दुकानदार की हत्या, सीवान जिले के डीभी गांव में हरेंद्र यादव, अजय यादव की हत्या, बक्सर नगर में चर्चित खूंटी यादव हत्या, डुमराँव दिनेश लाल की हत्या के साथ-साथ बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र सत्येंद्र यादव हत्याकांड में शामिल है.

- शेरू सिंह के रिश्तेदार अमित सिंह से हुआ था विवाद
- कई लोगों से मांगी रंगदारी मिला केवल 80 हज़ार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अमित सिंह नामक युवक से हुई तकरार के बाद शेरू सिंह के इशारे पर अपराधी चंदन गुप्ता ने बाबर अली पर गोली चलाई थी. यह खुलासा चंदन गुप्ता ने पुलिस को दिए अपने बयान में किया है.
इस हमले में सत्येंद्र यादव नामक युवक मारा गया और बाबर अली भी लकवाग्रस्त होकर मौत से भी बदतर जिंदगी जी रहा है. 

इस बाबत रविवार को एसपी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में चंदन एवं उसके एक अन्य साथी सिद्धांत उर्फ ब्रिगेडियर को  पुलिस ने मीडिया के सामने प्रस्तुत किया. एसपी ने बताया कि 50 हज़ार के इनामी अपराधी चंदन गुप्ता को बक्सर पुलिसतथा एसटीएफ के सहयोग से जहां पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया वहीं, सिद्धांत उर्फ ब्रिगेडियर को डुमराँव दक्षिण टोला से 13 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

फेसबुक पर हुई थी तकरार, तो बाबर पर हुआ था वार: 

बताया जा रहा है कि, कथित तौर पर शेरू सिंह का रिश्तेदार बताए जाने वाले अमित सिंह का बाबर से फेसबुक पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बाद में बाबर को मारने की धमकी भी दी गई थी. बताया जा रहा है कि, यही दुश्मनी शेरू सिंह के इशारे पर बाबर तथा सत्येन्द्र पर गोलीबारी की घटना में तब्दील हो गई.
प्रेस वार्ता में मामले की जानकारी देते एसपी

लंबा है आपराधिक इतिहास, कई मामलों में था वांछित:

एसपी ने बताया है कि, चंदन गुप्ता का आपराधिक इतिहास बहुत लंबा है. उन्होंने बताया कि हत्या की छह वारदातों में वह अभियुक्त है. जिसमें सासाराम में धनजी सिंह समेत तिहरे हत्याकांड सिवान में दवा दुकानदार की हत्या, सीवान जिले के डीभी गांव में हरेंद्र यादव, अजय यादव की हत्या, बक्सर नगर में चर्चित खूंटी यादव हत्या, डुमराँव दिनेश लाल की हत्या के साथ-साथ बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र सत्येंद्र यादव हत्याकांड में शामिल है.

रंगदारी के लिए खटखटाए कई दरवाजे, मिला सिर्फ 80 हज़ार:

वहीं, रंगदारी के मामलों में डुमराँव के कपड़ा व्यवसाई से रंगदारी मांगने एवं दुकान पर गोलीबारी करना, नया भोजपुर स्थित हीरो होंडा एजेंसी के संचालक से रंगदारी मांगने एवं एजेंसी पर गोलीबारी करना, ग्लोबल स्कूल के संचालक से रंगदारी मांगने एवं उनके घर पर गोलीबारी करना, डुमरांव पाइप व्यवसायी से रंगदारी मांगने एवं उनके दुकान पर गोलीबारी करना, औद्योगिक थाना अंतर्गत मंझरिया में गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के साथ-साथ डुमराँव में कोचिंग संचालक से रंगदारी मांगने के मामले में संलिप्त है. इसके अतिरिक्त औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव से स्कॉर्पियो लूट की घटना में भी यह अपराधी शामिल है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में हथियार के साथ पकड़े जाने के बाद जमानत पर छूटने के साथ हैं वह बड़ी आपराधिक घटनाओं में शामिल हो गया. हालांकि,उसने बताया है कि उसने विभिन्न प्रतिष्ठानों से रंगदारी की मांग की लेकिन अब तक उसे केवल डुमरांव के पप्पू साह से ही 80 हज़ार रुपये मिले हैं.

पुलिस ने ली है राहत की सांस:

पिछले कई महीनों से दहशत का पर्याय बन चुके चंदन की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. एसपी ने बताया चंदन गुप्ता का पकड़े जाना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि, पकड़े गए अपराधी तथा उसके साथी को जेल भेज दिया गया है.
















No comments