Header Ads

सड़क दुर्घटना का शिकार हुए तीन भाई, एक की मौत दो घायल ..

स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां छोटू की गंभीर हालत देखते हुए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया. उधर घटना को अंजाम देने के पश्चात टक्कर मारने वाले वाहन को उसका चालक लेकर भागने में सफल रहा.

- एक ही बाइक पर सवार थे तीनों, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
-  डुमरांव-विक्रमगंज मार्ग पर हुई दुर्घटना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव-बिक्रमगंज सड़क पर डुमरांव बाजार से कुछ दूरी पर अवस्थित गैस गोदाम के समीप सोमवार की शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में स्थानीय प्रखंड के कसियां गांव के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल हो गए. सभी आपस में भाई बताए जा रहे हैं.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कसियां गांव के रहने वाले मुन्ना राम के पुत्र कुणाल कुमार (22 वर्ष), छोटू कुमार (18 वर्ष) तथा आशुतोष कुमार (15 वर्ष) डुमरांव बाजार से कुछ खरीदारी करने आए थे. जहां से खरीदारी पूरी करने के पश्चात  तीनों अपनी सीडी डीलक्स बाइक पर एक साथ सवार होकर गांव की तरफ चल दिए. जैसे ही वह डुमराँव नगर के दक्षिणी छोर पर अवस्थित गैस गोदाम के समीप पहुंचे एक तेज रफ्तार वाहन से उनकी आमने सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में कुणाल की मौके पर मौत हो गई वहीं, उनके भाई छोटू तथा आशुतोष घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां छोटू की गंभीर हालत देखते हुए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया. उधर घटना को अंजाम देने के पश्चात टक्कर मारने वाले वाहन को उसका चालक लेकर भागने में सफल रहा.

इसी वर्ष मई में हुई थी कुणाल की शादी

बताया जा रहा है कि मृतक कुणाल की शादी इसी वर्ष 20 मई को हुई थी. इस दुर्घटना के बाद कुणाल की पत्नी का तो जैसे संसार ही उजड़ गया. बताया जा रहा है कि कुणाल को सिर में गंभीर चोट लगी थी. स्थानीय निवासियों की माने तो अगर उसने हेलमेट पहनी होती तो शायद उसकी मौत नहीं होती.
















No comments