Header Ads

दरिंदो की शिकार बेटी के अंतिम संस्कार को आगे आया महिला विकास मंच ..

वह एक मां के रूप में उक्त युवती का दाह संस्कार करें. लेकिन, प्रशासन ने उन्हें दाह संस्कार करने की अनुमति नही दी. ऐसे में उन्होंने युवती के शव को कफन ओढ़ाने की अनुमति मांगी तथा अनुमति मिलने पर उन लोगों ने युवती के शव पर कफन ओढ़ाया.

- अनुमति नहीं मिलने पर किया कफन का दान.
- मौन जूलूस निकाल कर किया आक्रोश व्यक्त.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इटाढ़ी थाना के कुकुढ़ा गाव के बधार में मिले युवती के अधजली लाश का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को महिला विकास मंच की महिलाओ ने किला मैदान से पुराना सदर अस्पताल तक मौन जूलूस निकाल कर विरोध जताया. जुलूस का नेतृत्व महिला विकास मंच की संरक्षिका वीणा मानवी के कर रही थी. 
आक्रोश मार्च के दौरान महिलाएं

इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने अपने मुंह पर पट्टी बांधे हुई थी सभी हाथों में विभिन्न नारे लिखी हुई तख्तियां को लेकर तथा मौन धारण कर जूलूस की शक्ल में पोस्टमार्टम हाऊस पहुँचे. जहाँ उन्होंने शव के दाह संस्कार करने की मांग कर की. संरक्षिका वीणा मानवी ने कहा कि, कुकुढ़ा में मिली अज्ञात अधजली युवती के शव को लेने के लिए कोई सामने नहीं आया है. उसके परिजनों का पता नहीं चल सका है. ऐसे में महिला विकास मंच की जिलाध्यक्षा यह चाहती है कि, वह एक मां के रूप में उक्त युवती का दाह संस्कार करें. लेकिन, प्रशासन ने उन्हें दाह संस्कार करने की अनुमति नही दी. ऐसे में उन्होंने युवती के शव को कफन ओढ़ाने की अनुमति मांगी तथा अनुमति मिलने पर उन लोगों ने युवती के शव पर कफन ओढ़ाया. इस दौरान मंच के सदस्यों ने पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डॉ. बीएन चौबे से बात कर उनसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली.
चिकित्सक से बात करती संरक्षिका वीणा मानवी व अन्य


इस दौरान महिला विकास मंच की जिलाध्यक्षा रंजना गुप्ता ने बताया कि, युवती की हत्या हुए सौ घंटे से अधिक हो गए. लेकिन युवती की अब तक पहचान नही हो पायी है. ऐसे में मानवता के आधार पर महिला विकास मंच ने युवती के शव का अंतिम संस्कार करने की मांग की थी. हालांकि, उन्हें केवल कफन देने की अनुमति दी. 
कफन ओढ़ाने जा रही महिलाएं

नेत्री लता श्रीवास्तव ने बताया कि,अपराधियों को पुलिस जल्द चिन्हित कर गिरफ्तार करे और हैदराबाद पुलिस की तरह कार्य करे. नगर परिषद की मुख्य पार्षद माया देवी ने बताया कि, जिस तरह महिलाओं और युवतियों के विरुद्ध आपराधिक मामलों की बाढ़ सी आ गयी है ऐसे में दरिंदो को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए. कार्यक्रम में जिले के दूरदराज के इलाकों से पहुंची हुई महिला विकास मंच की सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई.
















No comments