लूटपाट में विफल अपराधियों ने किराना दुकानदार पर चलाई गोली, बाल बाल बची जान ..
इस हमले में बाल-बाल बच गए तथा उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद अपराधियों को दबोचने का प्रयास किया गया. लेकिन वह अपनी सिल्वर कलर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने में सफल रहे.
पीड़ित दुकानदार |
- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के टुड़ीगंज की है घटना.
- तीन की संख्या में बाइक पर सवार होकर आए थे अपराधी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन रोड में लूटपाट में विफल अपराधियों ने किराना दुकानदार पर फायरिंग कर दी. हालांकि, इस घटना में दुकानदार बाल-बाल बच गए. वहीं, शोर-शराबा सुकर पहुँचे लोगों को देखकर तीन की संख्या में पहुँचे अपराधी बाइक पर सवार होकर निकल भागे.
इस संदर्भ में किराना दुकानदार महेंद्र साह ने बताया कि मंगलवार की शाम तकरीबन 7:15 बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे. उसी वक्त 3 की संख्या में बाइक सवार अज्ञात अपराधी दुकान पर पहुंच गए तथा उन्होंने उनसे लूटपाट करनी शुरू कर दी. जब उन्होंने उसका विरोध जताया तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. हालांकि वह इस हमले में बाल-बाल बच गए तथा उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद अपराधियों को दबोचने का प्रयास किया गया. लेकिन वह अपनी सिल्वर कलर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने में सफल रहे.
घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष से बात करने पर उन्होंने बताया कि, मामले की सूचना तो मिली है लेकिन लिखित आवेदन अभी तक नहीं मिला है. आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Post a Comment