मानवाधिकारों को लेकर जागरूक हुए केंद्रीय कारा के बंदी ..
कार्यक्रम में काराधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा तथा अतिथियों द्वारा कैदियों को मानव अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही साथ यह भी बताया गया कि, देश में कार्यरत मानवाधिकार आयोग कैसे सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करता है.
- विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर जेल में आयोजित थी कार्यशाला.
- शामिल हुए केंद्रीय कारा के बंदी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर केंद्रीय कारा में कैदियों को मानव अधिकारों से अवगत कराने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में काराधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा तथा अतिथियों द्वारा कैदियों को मानव अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही साथ यह भी बताया गया कि, देश में कार्यरत मानवाधिकार आयोग कैसे सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करता है.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे. वहीं, जेल विजिटर के रूप में विष्णु दत्त द्विवेदी, केंद्रीय कारा के पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार पाठक केंद्रीय कारा के उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह मुक्त कारागार के सहायक अधीक्षक सरोज कुमार उपस्थित थे.
Post a Comment