Header Ads

कोइरपुरवा गोलीबारी मामले में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरु, सारंगधर राय के घर चिपकाया गया इश्तेहार ..

पहली प्रक्रिया गुरुवार को पूर्ण की गई तथा उनके घर पर इश्तेहार चिपका दिया गया. इसके पूर्व डुगडुगी बजाते हुए पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई गई. बताया जा रहा है कि, गोलीबारी में हुई हत्या के नामजद आरोपित भोलू राय की गिरफ्तारी नहीं होने तथा उनके लगातार फरार रहने के कारण यह कार्रवाई की जा रही है.
इश्तिहार चिपकाते हुए एसआई असलम शेर अंसारी
- नगर थाना के कोइरपुरवा में हुई थी गोलीबारी की घटना
- घटना के बाद से ही फरार चल रहा है हत्या का आरोपी भोलू राय

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा मोहल्ले में हुई भीषण गोलीबारी और हत्या मामले को लेकर बक्सर होटल के मालिक सारंगधर राय के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी गई है जिसके तहत पहली प्रक्रिया गुरुवार को पूर्ण की गई तथा उनके घर पर इश्तेहार चिपका दिया गया. इसके पूर्व डुगडुगी बजाते हुए पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई गई. बताया जा रहा है कि, गोलीबारी में हुई हत्या के नामजद आरोपित भोलू राय की गिरफ्तारी नहीं होने तथा उनके लगातार फरार रहने के कारण यह कार्रवाई की जा रही है.

कार्रवाई पूरी करने के दौरान डुगडुगी बजाता युवक एवं मौके पर मौजूद पुलिस

इस बाबत जानकारी देते हुए एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि, कोइरपुरवा में हुई गोलीबारी मामले में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वही सारंगधर राय के पक्ष के भोलू राय नामक व्यक्ति अभी भी फरार चल रहे हैं. उनके विरुद्ध भी नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. आरोपित के गिरफ्तार नहीं होने की सूरत में पुलिस ने अब कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरु, आरोपित के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है. अब भी यदि वह आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो संपत्ति के कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
















No comments