Header Ads

वीडियो: बक्सर सर्किल के जेलों में बनी 10 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला ..

सजावार, विचाराधीन बंदियों के साथ-साथ कारा कर्मियों के द्वारा तकरीबन 10 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई गई. इस दौरान कैदी तथा सुरक्षाकर्मी  सभी एक साथ हाथ से हाथ जोड़कर दिन में तकरीबन 11:30 बजे से 12:00 बजे तक  खड़े रहे.
केंद्रीय कारा के अंदर मानव श्रृंखला में खड़े कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा, कारा उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह, कारा कर्मी व कैदी

- हाथ से हाथ जोड़कर खड़े रहे कैदी व सुरक्षाकर्मी.
- 3660 कैदी तथा 430 कर्मी भी हुए शामिल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मानव श्रृंखला के दौरान सेंट्रल जेल तथा सर्किल जेल के अंदर से बाहरी गेट तक जल जीवन हरियाली एवं नशा मुक्ति के पक्ष में तथा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सजावार, विचाराधीन बंदियों के साथ-साथ कारा कर्मियों के द्वारा तकरीबन 10 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई गई. इस दौरान कैदी तथा सुरक्षाकर्मी  सभी एक साथ हाथ से हाथ जोड़कर दिन में तकरीबन 11:30 बजे से 12:00 बजे तक  खड़े रहे.

जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि, बक्सर सर्किल में केंद्रीय कारा बक्सर मंडल कारा सासाराम, मंडल कारा आरा, मंडल कारा भभुआ, महिला मंडल कारा, उप कारा बिक्रमगंज तथा बक्सर के मुक्त कारागार में कुल मिलाकर 9810 मीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई.

इस बार जहाँ 3660 कैदी इस मानव श्रृंखला का हिस्सा बने वहीं 430 कारा कर्मी भी मानव श्रृंखला में शामिल थे. काराधीक्षक बताया कि, मानव श्रृंखला के सफल आयोजन में कारा कर्मियों का भी विशेष योगदान रहा.
वीडियो: 


















No comments