वीडियो: कांग्रेस विधायक बने मानव श्रृंखला का हिस्सा, पार्टी ने कहा, "पता नहीं क्यों?"
यह पूछे जाने पर कि क्या विधायक के विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी? उन्होंने इसका जवाब देने से बचते हुए यह कहा कि, कांग्रेस पार्टी मानव श्रृंखला में शामिल नहीं थी जिलाध्यक्ष ने यह भी कह दिया कि, आज के समय में मानव श्रृंखला के नहीं बल्कि मानव संरक्षण की आवश्यकता है.
- मानव श्रृंखला का हिस्सा बने थे सदर विधायक मुन्ना तिवारी.
- जिलाध्यक्ष ने कहा, नहीं है जानकारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कांग्रेस के सदर विधायक संजय कुमार तिवारी भी मानव श्रृंखला का हिस्सा बने. ऐसे में मानव श्रृंखला का विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर अपनी अनभिज्ञता जताई. उन्होंने कहा कि, पता नहीं विधायक मानव श्रृंखला का हिस्सा बने अथवा नहीं? इसके बारे में वहीं विशेष बता सकते हैं. हालांकि, कांग्रेस ने जल-जीवन-हरियाली अभियान का समर्थन नहीं किया है.
यह पूछे जाने पर कि क्या विधायक के विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी? उन्होंने इसका जवाब देने से बचते हुए यह कहा कि, कांग्रेस पार्टी मानव श्रृंखला में शामिल नहीं थी जिलाध्यक्ष ने यह भी कह दिया कि, आज के समय में मानव श्रृंखला के नहीं बल्कि मानव संरक्षण की आवश्यकता है. सरकार को उस पर ध्यान देना चाहिए. उधर, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा है कि, विधायक ने जो कार्य किया है उसके मुताबिक उन्हें पार्टी ही छोड़ देनी चाहिए.
वीडियो:
Post a Comment