वीडियो: अश्विनी चौबे के बयान पर सुधाकर सिंह ने कही बड़ी बात, "इनको तो जनता भी गंभीरता से नहीं लेती .."
कहा कि अश्विनी चौबे को तो भागलपुर छोड़ कर कभी बक्सर के चिंता रही ही नहीं, पार्टी के आधार पर भले ही उनको जीत मिल जाए लेकिन उनके व्यक्तित्व के आधार पर तो उनका वोट घटना ही है.
- बोले सुधाकर सिंह, पार्टी के नाम पर मिली है जीत.
- कहा, राजनीति करने लायक नहीं है चौबे.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "अश्विनी चौबे को मैं कभी गंभीरता से नहीं लेता. बक्सर लोकसभा के लोग भी कभी उन को गंभीरता से नहीं लेते. जितना बक्सर की जनता उन्हें अपमानित करती है, उनके जगह कोई दूसरा राजनेता होता तो वापस चला जाता.." यह कहना है राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह का. वह अश्विनी चौबे द्वारा राजद के लोगों के नक्कारखाने में चले जाने वाले बयान का जवाब दे रहे थे.
श्री सिंह ने कहा कि अश्विनी चौबे को तो भागलपुर छोड़ कर कभी बक्सर के चिंता रही ही नहीं, पार्टी के आधार पर भले ही उनको जीत मिल जाए लेकिन उनके व्यक्तित्व के आधार पर तो उनका वोट घटना ही है. सुधाकर सिंह ने कहा कि, अश्विनी चौबे कभी वैचारिक हमला बोल ही नहीं सकते. वह सदैव चरित्र हनन में विश्वास रखते है. किसी भी गंभीर मुद्दे पर वह दो मिनट भाषण तक नहीं दे सकते. वह राजनीति करने लायक नहीं है इसलिए अनाप-शनाप बोलते रहते हैं.
Post a Comment