मानव श्रृंखला के पूर्वाभ्यास को लेकर हाथ से जुड़े हाथ ..
बैठक के पश्चात मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास हुई किया गया. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत तमाम पदाधिकारियों व कर्मियों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर सड़क के किनारे मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास किया.
- मानव श्रृंखला के आयोजन को लेकर की गई बैठक
- प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ प्रखंड कर्मी भी हुए पूर्वाभ्यास में शामिल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह के साथ-साथ नप के सिटी मैनेजर असगर अली तथा सदर प्रखंड से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे. बैठक में मानव श्रृंखला के रूट चार्ट तथा मानव श्रृंखला के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति संबंधी चर्चाएं की गई.
बैठक के पश्चात मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास हुई किया गया. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत तमाम पदाधिकारियों व कर्मियों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर सड़क के किनारे मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास किया.
इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, कार्यपालक पदाधिकारी नरेगा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment