Header Ads

मानव श्रृंखला को लेकर जारी हुआ रूट चार्ट, सदर प्रखंड में 49 किलोमीटर की है दूरी ..

इस रूट चार्ट के मुताबिक सदर प्रखंड में 49 किलोमीटर के कुल 6 रूट बनाए गए हैं, जिन पर एक दूसरे का हाथ पकड़कर लोग मानव श्रृंखला का निर्माण करेंगे. इसके पूर्व मानव श्रृंखला  के निर्माण संबंधी विशेष  चर्चाओं के लिए  प्रखंड कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था. 
बैठक को संबोधित करते एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय

- एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी बैठक
- सदर प्रखंड के 49 किलोमीटर के दायरे में आयोजित होगी मानव श्रृंखला.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय से एक रूट चार्ट जारी किया गया है इस रूट चार्ट के मुताबिक सदर प्रखंड में 49 किलोमीटर के कुल 6 रूट बनाए गए हैं, जिन पर एक दूसरे का हाथ पकड़कर लोग मानव श्रृंखला का निर्माण करेंगे. इसके पूर्व मानव श्रृंखला  के निर्माण संबंधी विशेष  चर्चाओं के लिए  प्रखंड कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था. 

बैठक में प्राप्त निर्देशों के संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि, पहले रूट में दैत्यरा बाबा से लेकर भैंसहा पुल तक कुल 19 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. वहीं दूसरे रूट में मॉडल थाना से अंबेडकर चौक समाहरणालय रोड होते हुए इटाढ़ी गुमटी तक 3 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. वहीं इटाढ़ी गुमटी से इटाढ़ी बॉर्डर पुलिस लाइन तक 6 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनेगी वहीं, अंबेडकर चौक से मठिया मोड़ तक 3 किलोमीटर में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. साथ ही गोलंबर से बरुना कुशलपुर बॉर्डर तक 10 किलोमीटर में मानव श्रृंखला तथा पड़री सोनवर्षा से दुल्लहपुर तक 8 किलोमीटर में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों को उक्त तिथि को मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने की बात कही है.


















No comments