जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले के विरोध में फूंका गया गृहमंत्री का पुतला ..
बताया कि, वायरल हुए वीडियो और फोटोग्राफ में यह स्पष्ट हो जाता है कि, गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर 2 दिन पहले नकाबपोश असामाजिक तत्वों के द्वारा छात्रों और शिक्षकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है.
पुतला दहन करते एनएसयूआई के कार्यकर्ता |
- एनएसयूआई के द्वारा किया गया पुतला दहन.
- कहा, तानाशाही रवैया अपना कर छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अनुराग राज त्रिवेदी के नेतृत्व में एक विरोध मार्च निकालकर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया. उन्होंने बताया कि, छात्रों और शिक्षकों पर हुए क्रूर हमलों की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि, भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर छात्रों की आवाज को दबाना चाहती है. उन्होंने बताया कि, वायरल हुए वीडियो और फोटोग्राफ में यह स्पष्ट हो जाता है कि, गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर 2 दिन पहले नकाबपोश असामाजिक तत्वों के द्वारा छात्रों और शिक्षकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है.
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विकास पांडेय, विनय ओझा कांग्रेसी, राकेश कुमार विशाल खरवार, छोटू पांडेय, अंकित पांडेय, सरफराज सिद्धकी, आसिफ अली, दुर्गेश चौबे, रोहित उपाध्याय, चंदन पटवा, हर्षित जायसवाल, सरोज मिश्रा, अंकित सिंह, मुराद अंसारी, कमल पाठक, छोटू पाठक समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment