Header Ads

"भूल" पर "फूल" देकर संपन्न हुआ सात दिवसीय राष्ट्रीय अभियान ..

ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों को गुलाब के फूल वितरित किए. गए हालांकि, उन्हें यह भी बताया गया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर वह अपने अनमोल जिंदगी को बचा सकते हैं. साथ अगली बार पकड़े जाने पर उन्हें जुर्माना भी देना होगा.

- बाइक रैली के द्वारा जागरूकता का संदेश देते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन.
- नियमों की अवहेलना करने वालों को बांटे गए गुलाब के फूल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन परिवहन विभाग के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता लाने का प्रयास किया गया. अंतिम दिन जहां नियमों को तोड़ने वालों को फूल वितरित किए गए वहीं, यह भी हिदायत दी गई कि, पुनः पकड़े जाने पर उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा.

इस बाबत जानकारी देते हुए परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक ने बताया कि, अंतिम दिन के कार्यक्रम में तकरीबन में 3 बजे से सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसे जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के द्वारा नगर के एमपी उच्च विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह बाइक रैली पीपी रोड, सिंडिकेट, होते हुए बाईपास के रास्ते समाहरणालय स्टेशन रोड होते हुए पुनः एमपी उच्च विद्यालय पहुंची जहां रैली का समापन किया गया. 

इसके पूर्व नगर में विशेष जांच अभियान चलाकर बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों के साथ ही ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों को गुलाब के फूल वितरित किए. गए हालांकि, उन्हें यह भी बताया गया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर वह अपने अनमोल जिंदगी को बचा सकते हैं. साथ अगली बार पकड़े जाने पर उन्हें जुर्माना भी देना होगा.

कार्यक्रम के दौरान उनके अतिरिक्त जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह के साथ साथ प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय, एसडीपीओ सतीश कुमार, डीपीआरओ कन्हैया कुमार नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, परिवहन विभाग के कर्मी देवेंद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.


















No comments