Header Ads

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली जाएगी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा

ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में जिले के सभी शिक्षण संस्थान, सामाजिक कार्यकर्ता व छात्रनेता सहयोगी के रूप में शामिल होंगे. साथ ही तिरंगा को पकड़ने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं की मदद ली जाएगी. 

- सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ स्कूली बच्चे भी देंगे सहयोग
- देश की अखंडता को बनाए रखने के संदेश के साथ निकलेगी यात्रा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इस वर्ष गणतंत्र दिवस का समारोह जहां अपने आप में कई विशेषताओं को समेटे रहेगा वहीं, बक्सर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 205 मीटर लम्बा तिरंगा यात्रा निकाले जाने की तैयारी की गई है. इसको ले कर स्थानीय रेडक्रॉस भवन परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में मौजूद सदस्यों को बताया गया कि इस योजना की रूपरेखा दिसम्बर माह में आयोजित बैठक के दौरान ही तय की गई थी. आयोजन की सर्वसम्मति से सहमति मिलने के बाद से ही इसकी सफलता के लिए लगातार काम किया जा रहा है. ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में जिले के सभी शिक्षण संस्थान, सामाजिक कार्यकर्ता व छात्रनेता सहयोगी के रूप में शामिल होंगे. साथ ही तिरंगा को पकड़ने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं की मदद ली जाएगी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे गिट्टू तिवारी ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए आयोजित इस पुनीत कार्य में सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है. बैठक में नंद कुमार तिवारी, डॉ. श्रवण तिवारी, संजय सिंह, राजेश चौबे, विद्यासागर चौबे आदि अनेक लोग मौजूद थे.


















No comments