Header Ads

नप की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को एसडीएम ने रुकवाया, तीन हिरासत में ..

सूचना मिली थी कि, अवैध रूप से कटरा का निर्माण कराया जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो कोई भी निर्माण कर्ता उन्हें सही कागजात दिखाने में सफल नहीं रह. जिसके बाद उनके निर्देश पर घटनास्थल से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.

- रेडक्रॉस पॉली क्लिनिक के सामने हो रहा था निर्माण
- नगर परिषद के कटरे के ऊपर बना रहे थे नया कटरा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद क्षेत्र में अवैध रूप से कटरा निर्माण की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय के द्वारा छापेमारी की गई. जिसके बाद उनके निर्देश पर मॉडल थाना के समीप अवस्थित रेडक्रॉस भवन के सामने कटरा निर्माण करा रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें नगर थाने के हवाले कर दिया गया है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि, अवैध रूप से कटरा का निर्माण कराया जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो कोई भी निर्माण कर्ता उन्हें सही कागजात दिखाने में सफल नहीं रह. जिसके बाद उनके निर्देश पर घटनास्थल से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.

बताया जा रहा है कि, जिन लोगों के हिरासत में लिया गया है पूर्व से ही उनकी दुकानें नगर परिषद के कटरों में है. वहीं, नगर परिषद के सूत्रों की माने तो यह निर्माण कार्य पूरी तरह से अवैध है. जो नगर के किसी सफेदपोश के इशारे पर कराया जा रहा था.

इस मामले में सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन मानव श्रृंखला के लिए आयोजित बैठक में होने के कारण उनसे विशेष जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी. समाचार लिखे जाने तक हिरासत में लिए गए तीनों व्यक्तियों को थाने में ही बैठाया गया है.


















No comments