मांगों को लेकर सीनेट की बैठक का घेराव कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज ..
बताया कि, उनके द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था लेकिन, विश्वविद्यालय प्रशासन के इशारे पर बिहार पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया.
- बक्सर के विद्यार्थी परिषद का छात्र घायल.
- अन्य कई छात्रों के भी घायल होने की है सूचना, आरा सदर अस्पताल में चल रहा इलाज.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में होने वाली सीनेट की बैठक का घेराव करने पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने से विद्यार्थी परिषद के बक्सर के छात्र नेता अंकुश पांडेय घायल हो गए. बताया जा रहा है कि, उनका पैर टूट गया है. वहीं, अंकुश के साथ-साथ अन्य कई छात्र भी घायल हैं, जिन्हें आरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि छात्र अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर सीनेट के घेराव को पहुंचे थे, जिसमें प्रमुख मांगों में महाराजा विधि महाविद्यालय को स्थायी संबद्धता, छात्र संघ के चुनाव के तिथियों की अविलंब घोषणा तथा लंबित परीक्षा परिणामों की घोषणा के साथ-साथ प्लेसमेंट सेल की घोषणा समेत 15 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया जा रहा था. छात्र नेता अंकुश ने बताया कि, उनके द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था लेकिन, विश्वविद्यालय प्रशासन के इशारे पर बिहार पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया. जिसमें कई छात्र घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि, जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा उनका आंदोलन जारी रहेगा.
Post a Comment