जल-जीवन-हरियाली अभियान में शामिल हुआ साबित खिदमत फाउंडेशन ..
जिसके लिए फाउंडेशन के चीनी मिल स्थित साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल के प्रांगण में जल जीवन हरियाली विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें तमाम प्रबुद्ध जन एवं आम जनमानस शामिल होंगे.
- जल जीवन हरियाली को लेकर आयोजित की जाएगी विचार गोष्ठी.
- शामिल होंगे आम व खास, सबसे होगी अभियान को सफल बनाने की अपील.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी 17 जनवरी को दोपहर 1 बजे से साबित खिदमत फाउंडेशन के बैनर तले जल- जीवन-हरियाली अभियान को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है.
इसकी जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि, जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर जहां सरकार बड़ा अभियान चला रही है वहीं उनके द्वारा भी इस अभियान को लेकर लोगों में जागरूकता लाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया है, जिसके लिए फाउंडेशन के चीनी मिल स्थित साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल के प्रांगण में जल जीवन हरियाली विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें तमाम प्रबुद्ध जन एवं आम जनमानस शामिल होंगे.
उन्होंने बताया संस्था सदैव सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाया जा रहा जल- जीवन-हरियाली अभियान पर्यावरण के साथ-साथ लोगों के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने बताया कि, जिंदगानी बिन पानी नहीं बच सकती ऐसे में जल का संरक्षण आवश्यक है. इसके साथ ही जीवन के लिए हरियाली भी आवश्यक है, तभी पर्यावरण संतुलन बना रहेगा. ऐसे में इस अभियान में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है.
Post a Comment