Header Ads

जमशेदपुर को हरा सेमीफाइनल में पहुंची फैज एकादश की टीम ..

बक्सर ने जमशेदपुर को 64 रनों से करारी शिकस्त दी. इस तरह फैज एकादश ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. बुधवार को प्रतियोगिता का अगला मुकाबला मध्य रेलवे दानापुर और मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा. 


- जमशेदपुर को 64 रनों से मिली करारी शिकस्त.
- कल भिड़ेंगी दानापुर और मुजफ्फरपुर की टीम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 14वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को फैज एकादश बक्सर ने जमशेदपुर को 64 रनों से करारी शिकस्त दी. इस तरह फैज एकादश ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. बुधवार को प्रतियोगिता का अगला मुकाबला मध्य रेलवे दानापुर और मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा. 

मंगलवार को प्रतियोगिता की शुरूआत मुख्य अतिथि भोजपुरी गायक विष्णु शर्मा, डॉ.तनवीर फरीदी तथा डॉ.महेन्द्र प्रसाद ने स्व.फैज अहमद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की.

जमशेदपुर की टीम ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी फैज एकादश के बल्लेबाजों ने शानदार शुरूआत की और पहले विकेट पर 60 रनों की साझेदारी हुई. इस तरह निर्धारित 30 ओवर में फैज एकादश ने सभी विकेट खोकर कुल 213 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें पंकज वर्मा ने 47, निखिल ने 46, गुपिल ने 33 तथा राजेश यादव ने नाबाद 32 रन बनाए. वहीं, समर्थ, अंकित एवं प्रभात ने 13-13 रनों का योगदान दिया. जमशेदपुर की तरफ से अनिल ने 3, ओंकार ने 2 तथा युगल, रवि एवं विनीत ने 1-1 विकेट झटके.

इसके जवाब में खेलने उतरी जमदेशपुर की टीम ने भी शानदार शुरूआत की और पहले विकेट पर 36 धुआंधार रन बनाए. जमदेशपुर का दूसरा विकेट 90 के स्कोर पर गिरा. हालांकि, उसके बाद भी पूरी टीम 150 रन बनाकर आउट हो गई. जिसमें मयंक ने 33, विशाल ने 26, सतीश ने 23, तुषार ने 16, अनिल ने 14 तथा विनीत ने 12 रनों का योगदान दिया. वहीं, अतिरिक्त के रूप में 18 रन आए. बक्सर की तरफ से शमीम ने 3, मनीष, अमित तथा समर्थ ने 2-2 विकेट प्राप्त किए और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ. इस तरह फैज एकादश ने 64 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. 

मौके पर नगर परिषद के उप चेयरमैन इंद्रप्रताप सिंह, नंदजी तिवारी, राजेन्द्र वर्मा, अखिलेश पांडेय, ऋषिकेश त्रिपाठी, अजय मानसिंहका, ओमजी यादव, राकेश राय, महेन्द्र कुमार, सेठ छन्नूलाल, बबलू बल्ली, अरविन्द चौबे समेत अन्य क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे. मैच में अंपायर की भूमिका सूफी खान और निरंजन कुमार ने निभाई जबकि, स्कोरर आफताब आलम और कमेंटेटर के रूप में विक्की जायसवाल और इमरान फरीदी मौजूद थे.


















No comments