Header Ads

बीमा कंपनी तथा दावेदारों के बीच मध्यस्थ बने परिवहन पदाधिकारी ..

बताया कि, वाहन दुर्घटना के बाद बीमा दावा भुगतान में हो रही देरी को लेकर ग्राहकों के बीच बीमा कंपनी के प्रति असंतोष बढ़ रहा था. जिसको लेकर बीमा कंपनी तथा ग्राहकों के बीच मध्यस्थता कर मामलों के निष्पादन की पहल की गई. 

- सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन लगाया गया था बीमा दावा निपटारा शिविर
- सड़क दुर्घटना में मृत लोगों को दी गई श्रद्धांजलि.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन बीमा दावा से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया. इस दौरान आईसीआईसीआई लाँबार्ड से जुड़े तीन मामलों का निष्पादन किया गया. इसके पूर्व चौथे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ परिवहन पदाधिकारी की उपस्थिति में सड़क दुर्घटना में मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ किया गया, जिसमें एनसीसी के सूबेदार विवेक कुमार फाउंडेशन स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार तिवारी तथा सरदार सिंह तथा तकरीबन 56 एनसीसी कैडेट्स ने उपस्थित लोगों के साथ 2 मिनट का मौन रखते हुए मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की.

इस बाबत जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक ने बताया कि, वाहन दुर्घटना के बाद बीमा दावा भुगतान में हो रही देरी को लेकर ग्राहकों के बीच बीमा कंपनी के प्रति असंतोष बढ़ रहा था. जिसको लेकर बीमा कंपनी तथा ग्राहकों के बीच मध्यस्थता कर मामलों के निष्पादन की पहल की गई. वहीं, वर्ष 2017-18 तथा 2018-19 में क्रमशः 92 एवं 78 मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.

मौके पर आईसीआईसीआई लाँबार्ड से पहुंचे रणधीर कुमार पाहवा होंडा से राजा पहला तथा बक्सर हीरो से उदय कुमार के साथ-साथ मोटरयान निरीक्षक विनोद कुमार तथा परिवहन कार्यालय के नादिर देवेंद्र कुमार के साथ साथ परिवहन विभाग के कई कर्मी तथा नगर के कई विशिष्ट लोग मौजूद थे.


















No comments