ट्रैफिक क्विज कांटेस्ट में किरण बनी नंबर वन, दीपक ने भी जीता पुरस्कार ..
वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के रहने वाली किरण सिंह ने 9 प्रश्नों के सही उत्तर देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा नया बाजार मोड़ के रहने वाले दीपक माली ने 10 में से 8 प्रश्नों का सही उत्तर देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
- क्विज कांटेस्ट के विजेताओं को दिया गया आई एस आई मार्क हेलमेट.
- परिवहन विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत मिला पुरस्कार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 31 वीं सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन यातायात नियमों के संदर्भ में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में 17 लोगों ने हिस्सेदारी ली, जिसमें सभी से यातायात जागरूकता के संदर्भ में 10 प्रश्न पूछे गए. जिसमें वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के रहने वाली किरण सिंह ने 9 प्रश्नों के सही उत्तर देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा नया बाजार मोड़ के रहने वाले दीपक माली ने 10 में से 8 प्रश्नों का सही उत्तर देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. दोनों को आई एस आई मार्क वाले हेलमेट दिए गए.
इस दौरान दोनों प्रतिभागियों समेत अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित कई तरह की जानकारियां भी प्रदान की गई. साथ ही उनसे यह भी अपील की गई कि सड़क पर वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें ताकि, वह अपने अनमोल जीवन का बखूबी आनंद ले सकें. कार्यक्रम के दौरान परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक के साथ साथ मोटरयान निरीक्षक विनोद कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज अंगद सिंह एवं परिवहन कार्यालय के नाज़िर देवेंद्र कुमार मौजूद थे.
Post a Comment