बक्सर के पहले वेंडिंग जोन का हुआ शिलान्यास ..
तकरीबन 22 कट्ठे की जमीन में इसका निर्माण शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि, निर्माण का कार्य शिवपुरी की एजेंसी श्रीकांत सिंह को दिया गया है. यह निर्माण 96.18 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। वेंडिंग ज़ोन में दुकानदारों के लिए प्लेटफार्म एवं शेड लगाए जाएंगे.
- 96 लाख की लागत से हो रहा निर्माण, तीन माह में होगा पूरा
- 100 से ज्यादा दुकानदारों को किया जाएगा शिफ्ट.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फुटपाथी दुकानदारों के लंबे इंतजार के बाद टाउन वेंडिंग ज़ोन के निर्माण की प्रक्रिया में पहला कदम उठाया गया है. नगर परिषद द्वारा नगर परिषद कार्यालय के समीप बने तकरीबन 22 कट्ठे की जमीन में टाउन वेंडिंग जोन का निर्माण शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा.
बुधवार को नगर परिषद के मुख्य पार्षद माया देवी, उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह तथा कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से वेंडिंग जोन के निर्माण का शिलान्यास कर दिया गया. बताया जा रहा है कि तकरीबन 3 महीने के अंदर वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
96 लाख की लागत से हो रहा है निर्माण:
इस बाबत जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि, नगर में कई जगहों पर टाउन वेंडिंग जोन बनाए जाने के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था, जिसके बाद अनुमति मिलने के पश्चात नगर परिषद कार्यालय के समीप तकरीबन 22 कट्ठे की जमीन में इसका निर्माण शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि, निर्माण का कार्य शिवपुरी की एजेंसी श्रीकांत सिंह को दिया गया है. यह निर्माण 96.18 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। वेंडिंग ज़ोन में दुकानदारों के लिए प्लेटफार्म एवं शेड लगाए जाएंगे.
100 से ज्यादा दुकानदार होंगे शिफ़्ट:
प्रत्येक दुकानदार के लिए 35 स्क्वायर फीट की जगह निर्धारित है। इस वेंडिंग जोन में 100 से ज्यादा दुकानदारों को शिफ्ट करने की योजना है. उन्होंने बताया किस सर्वे के मुताबिक जो फुटपाथ दुकानदार चिन्हित किए गए हैं, पहले उन्हें यहां शिफ्ट किया जाएगा तत्पश्चात नए सर्वे के बाद जरूरत के हिसाब से नई वेंडिंग जोन का निर्माण किया जाएगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि, वेंडिंग जोन के लिए 20 फीट की सड़क होनी आवश्यक है जो कि, इस वेंडिंग जोन के पास है.
वेंडिंग जोन नहीं बने होने के कारण एक तरफ जहां फुटपाथी दुकानदारों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं, दूसरी तरफ शहर में जाम की समस्या भी नासूर बनती जा रही है. उम्मीद है कि, वेंडिंग जोन बनने से इन समस्याओं का निदान होगा.
Post a Comment