Header Ads

बड़ी खबर: नदी के किनारे बेहोश मिली किशोरी की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत, 6 माह पूर्व हुआ था अपहरण ..

किशोरी के पिता ने बताया था कि, 14 जून 2019 को उसके ही भाई ने अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर जबरदस्ती कार में बैठाकर उसका अपहरण कर लिया था. इसके बाद से वह कई बार थाने में गया लेकिन, उसे पुलिस सहायता प्राप्त नहीं हुई

- चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा.
-  परिजनों ने कहा, थाने में आवेदन देने के बाद भी पुलिस ने अपनाया सुस्त रवैया.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के सगरा गांव से अपहरण के 6 माह बाद नदी किनारे बेहोश मिली किशोरी की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई इस बाबत जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मामले में चार अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है उन्होंने बताया कि मामले को लेकर गुरुवार को मीडिया के सामने वह इस संदर्भ में और भी जानकारी देंगे. उन्होंने बताया कि मामले में गोपालपुर (सगरा) के चौधरी मुसहर, सतन मुसहर, ओम प्रकाश नट तथा रंजू राम को गिरफ्तार किया गया है

दरसअल, राजपुर थाना क्षेत्र के सगरा गांव में नदी के किनारे अचेतावस्था में मिली किशोरी की हालत में कोई सुधार नहीं होता देख उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. डी.एन. पांडेय ने बताया कि, किशोरी बेहोशी की अवस्था में मिली थी. उसका पल्स रेट बहुत डाउन था, जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. प्रारंभिक उपचार करने के पश्चात उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. 

7 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज किया गया है मामला: 

दरसअल, सोमवार की सुबह राजपुर थाना के गांव में नदी के किनारे बेहोशी की हालत में मिली किशोरी के पिता ने बताया था कि, 14 जून 2019 को उसके ही भाई ने अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर जबरदस्ती कार में बैठाकर उसका अपहरण कर लिया था. इसके बाद से वह कई बार थाने में गया लेकिन, उसे पुलिस सहायता प्राप्त नहीं हुई, जिसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली. उधर किशोरी के बेहोश मिलने के बाद उसने पुनः थाने में  7 नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने अपने बयान में बताया था कि, इस तरह की कोई शिकायत उनके पास पूर्व में नहीं आई थी. हालांकि, चौकीदार ने बताया है कि लड़की को उसके ही दो भाइयों तथा चाचा कमाने के लिए पंजाब लेकर गए थे. हालांकि, उसके पंजाब से बक्सर आने तथा नदी के पास बेहोशी की हालत में मिलने की बात नहीं, समझ में आ रही है.


















No comments