Header Ads

स्कूल खुलते ही मौसम ने बदला मिजाज, फिर हो गई छुट्टियां ..

जिसके बाद बुधवार को स्कूल खोले गए थे लेकिन बुधवार को एक बार फिर मौसम में करवट बदली और दिन भर बादलों ने आकाश में डेरा जमाए रखा. जिसके चलते ठंड और बढ़ गई है ऐसे में एक बार फिर विद्यालयों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. 

- 9 से 11 जनवरी तक की गई है छुट्टी
- 13 तारीख से पूर्ववत चलने लगेंगे स्कूल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कनकनाती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने वर्ग एक से पांचवीं तक के विद्यालयों की छुट्टी बढ़ा दी है. दरअसल प्रभारी जिलाधिकारी अरविंद कुमार जिलाधिकारी के निर्देशों के आलोक में स्कूल की छुट्टियां पहले की गई थी. जिसके बाद बुधवार को स्कूल खोले गए थे लेकिन बुधवार को एक बार फिर मौसम में करवट बदली और दिन भर बादलों ने आकाश में डेरा जमाए रखा. जिसके चलते ठंड और बढ़ गई है ऐसे में एक बार फिर विद्यालयों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. 

इस बाबत जारी आदेश ने बताया गया है कि 9 से 11 जनवरी तक कक्षा पांच तक के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों की छुट्टी रहेगी. बीच में रविवार होने के कारण 13 जनवरी से स्कूल पूर्ववत चलने लगेंगे. हालांकि, इस दौरान कार्यालय खुला रहेंगे. जिला पदाधिकारी ने बताया कि ठंड को देखते हुए बच्चों की छुट्टी बढ़ाने का आदेश दिया गया है.

उन्होंने ने बताया कि, वर्ग एक से पांचवीं तक के बच्चों की छुट्टी का आदेश दिया गया है. यह आदेश सरकारी व निजी सभी विद्यालयों के लिए है. हालांकि, इस दौरान केवल शैक्षणिक कार्य बंद रहेगा. शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. छठवीं से दसवीं के स्कूल खुला रहेंगे. बताते चलें कि ठंड का प्रकोप इधर कुछ दिनों से बढ़ गया है. इस परिस्थिति में छोटे बच्चों को स्कूल जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नौनिहालों की परेशानियों को देखते हुए छोटे बच्चों के स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने की मांग के आलोक में एक बार फिर छुट्टियां बढ़ा दी गयी हैं.


















No comments