बिजली के तार की चपेट में आकर मिस्त्री की दर्दनाक मौत
वह वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में संतोष कुमार नामक व्यक्ति के घर में बिजली का कार्य करने गए थे. इसी दौरान छत पर कुछ कार्य करते समय उनकी सीधी 33 हजार किलो वाट के बिजली के तार की चपेट में आ गई जिससे कि झुलस कर वह उनकी मौत हो गई.
- नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में हुआ हादसा
- तीन बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जिसमें बिजली की मरम्मत करने गए एक मिस्त्री की 33 हज़ार किलोवाट के तार की चपेट में आकर मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार तथा उनकी टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा के निर्देश पर मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हज़ार रुपये के पारिवारिक सहायता लाभ का चेक दिलवाया गया.
बताया जा रहा है कि मृतक रंजन शर्मा (37 वर्ष), पिता शिवपूजन शर्मा राजपुर थाना क्षेत्र के राजपुर कला के रहने वाले हैं तथा उसकी शादी कोइरपुरवा के रहने वाले जागरण शर्मा की बेटी पिंकी से तकरीबन 7 वर्ष पूर्व हुई थी. बाद में वह ससुराल में ही रह कर बिजली मैकेनिक का काम करने लगे.
गुरुवार को वह वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में संतोष कुमार नामक व्यक्ति के घर में बिजली का कार्य करने गए थे. इसी दौरान छत पर कुछ कार्य करते समय उनकी सीधी 33 हजार किलो वाट के बिजली के तार की चपेट में आ गई जिससे कि झुलस कर वह उनकी मौत हो गई.
मासूमों के सिर से उठ गया पिता का साया:
मृतक रंजन शर्मा की दो पुत्रियां तथा एक पुत्र है अभी केवल एक माह का है. इस दर्दनाक हादसे के बाद जहां पिंकी ने अपना सुध-बुध खो दिया है, वहीं, मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों का कहना है कि, 1 माह का बच्चा जो अपने पिता को ठीक से पहचान भी नहीं पाया था नियति ने उसके साथ बड़ा ही क्रूर मजाक कर दिया है.
Post a Comment