प्रशिक्षण के दौरान चालकों ने जाने वाहन चालन के तकनीकी पहलू ..
इस दौरान उन्हें समझाया गया कि, किस प्रकार उन्हें वाहन चालन के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए. साथ ही साथ उन्हें यह भी समझाया गया कि, वाहन चालन के समय गति सीमा क्या होनी चाहिए तथा लंबी दूरी की यात्रा करते समय नींद ना आने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
- सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान दिया गया वाहन चालक प्रशिक्षण
- अत्याधिक क्षमता वाले हॉर्न बजाने वाले वाहन मालिकों पर हुई कार्रवाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 31 वीं सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन परिवहन विभाग के निर्देशानुसार नो हॉकिंग अभियान तथा ड्राइवर ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया गया. जानकारी देते हुए परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक ने बताया कि, ड्राइवर ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान नगर के पुराना तथा नया बस स्टैंड में शिविर लगाकर चालकों को वाहन चालन से जुड़ी विभिन्न बातों को समझाया गया. इस दौरान उन्हें समझाया गया कि, किस प्रकार उन्हें वाहन चालन के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए. साथ ही साथ उन्हें यह भी समझाया गया कि, वाहन चालन के समय गति सीमा क्या होनी चाहिए तथा लंबी दूरी की यात्रा करते समय नींद ना आने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
बस स्टैंड में ट्रेनिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार राय, सचिव मुक्तिनाथ राय तथा मिंटू राय के साथ-साथ कई लोग मौजूद रहे. इस दौरान पुराना बस स्टैंड में 25 तथा नया बस स्टैंड में 16 वाहन चालकों को ट्रेनिंग दी गई. वाहन ट्रेनिंग प्रोग्राम तेज सिंह मोटर ट्रेनिंग स्कूल के सहयोग से चलाया गया. वही मौके पर परिवहन विभाग के कर्मी देवेंद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.
इसके साथ ही नो हॉकिंग अभियान अंतर्गत प्रवर्तन अवर निरीक्षक मनोज कुमार के द्वारा विभिन्न वाहनों के हॉर्न की जांच की गई. जिसमें यह देखा गया कि, निर्धारित क्षमता से अधिक क्षमता के हॉर्न बजाने वाले कौन-कौन से वाहन चालक हैं. इस दौरान 35 वाहनों की जांच की गई, जिसमें से 13 वाहन चालकों के विरुद्ध 13 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
Post a Comment