Header Ads

वीडियो: डीएम-एसपी ने दिखाई गांधीगिरी, नियम तोड़ने पर बांटे फूल ..

बगैर हेलमेट के वाहन चालन करने अथवा बगैर सीट बेल्ट बांधे वाहन चला रहे लोगों को गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी दिखाई. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, जीवन अनमोल है तथा फाइन से बचने के लिए नहीं बल्कि जीवन की रक्षा के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन किया जाए.
बिना हेलमेट पहने युवक को फूल देते डीएम-एसपी साथ में डीटीओ

- एसपी ने पेश किए आंकड़े, कम हुई है दुर्घटनाएं.
- लोगों से की सुरक्षा उपायों को अपनाने की अपील.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह तथा एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा लोगों को फूल बांटते नजर आए. दरअसल, यह काम वह गांधीगिरी के तहत कर रहे थे. जब भी कोई व्यक्ति बगैर हेलमेट अथवा बगैर सीट बेल्ट के आ रहा था दोनों अधिकारी उसे फूल पकड़ा कर उसका स्वागत कर रहे थे तथा इसी तरीके से उनसे हेलमेट अथवा सीट बेल्ट लगाकर चलने की अपील कर रहे थे. कार्यक्रम के डीएम तथा एसपी एवं डीटीओ ने मिलकर बगैर हेलमेट के वाहन चालन करने अथवा बगैर सीट बेल्ट बांधे वाहन चला रहे लोगों को गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी दिखाई. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, जीवन अनमोल है तथा फाइन से बचने के लिए नहीं बल्कि जीवन की रक्षा के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन किया जाए.

एसपी ने बताए चौंकाने वाले आंकड़े:

आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि वर्ष 2018 में जहां 167 वाहन दुर्घटना के मामले दर्ज किए गए थे वहीं, 2019 में 106 वाहन दुर्घटना के मामले सामने आए. ऐसे में लोगों में जागरूकता की बात तो सामने आ रही है लेकिन, और भी जागरूकता की जरूरत है.
वीडियो:


















No comments