Header Ads

पूर्व प्रमुख पर जानलेवा हमला, दर्ज हुई नामजद प्राथमिकी ..

हमले में जख्मी पूर्व प्रमुख को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से भी जख्मी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. मामले में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

- इटाढ़ी के पूर्व प्रखंड प्रमुख तथा वी.आई.पी. पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं पीड़ित.
- नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज हुआ मामला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नामजद अभियुक्त के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीभगवान चौधरी पर मंगलवार की रात जानलेवा हमला किया गया, हमले में जख्मी पूर्व प्रमुख को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से भी जख्मी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. मामले में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

इस बाबत प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंदौर गांव में कपड़ा की दुकान चलाने वाले पूर्व प्रमुख मंगलवार की शाम दुकान बंद कर अपने गांव आलमपुर लौट रहे थे. रास्ते में हो रहे एक हरीकीर्तन में शामिल होने के बाद देर शाम गांव के लिए अपने दो पुत्र अखिलेश चौधरी और अभिमुन्यु निषाद के साथ निकले. रास्ते में ही चुनमुन सिंह, संजीव सिंह, धनंजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह समेत अन्य लोगों ने हथियार के बल पर उनलोगों को घेर कर मारपीट करनी शुरु कर दी. आरोपितों ने राइफल के बट से मारकर सभी को जख्मी कर दिया।

पीड़ितों ने बताया कि, मारपीट के दौरान दुकान से कपड़ा बिक्री का रखा पांच हजार रुपए भी आरोपितों द्वारा पॉकेट से निकाल लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
















No comments